मथुरा. इस लोगों के बीच टैटू बनवाने का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. लोग अपने हाथों में भगवान शिव का टैटू या अन्य किसी देवी-देवता का टैटू बनवाते हैं. जिसे लेकर संत प्रेमानंद महाराज का बयान सामने आया है. प्रेमानंद महाराज ने शरीर में भगवान का टैटू बनवाने को गलत बताया है. उनका कहना है कि ये धार्मिक दृष्टिकोण से अपराध है.

इसे भी पढ़ें- जाना था चारधाम, पहुंच गए ‘मोक्षधाम’: बैठे-बैठे तीर्थयात्री की आई मौत, जानिए ऐसा क्या हुआ था कि चली गई जान

बता दें कि एक कार्यक्रम में संत प्रेमानंद महाराज ने एक युवक के हाथ में भोलेनाथ का टैटू बना देखा. जिसे देखकर उन्होंने कहा कि शरीर में भगवान का टैटू बनवाना सही नहीं है. इन्हीं हाथों से शौचालय जाते हैं. उसी हाथ से नहाते हैं, इससे भगवान पर जल पड़ता है, जो अपवित्र करता है. ऐसा करना धर्म के खिलाफ है. इससे न सिर्फ पुण्य कम होता है, बल्कि आस्था का भी अपमान होता है.

इसे भी पढ़ें- नींद सुला देती ‘मौत की नींद’: हाइवे पर चालक को आई झपकी, अचानक लगाया हैंडब्रेक और फिर जो हुआ मच गई चीख-पुकार

इतना ही नहीं संत प्रेमानंद महाराज ने शरीर पर भगवान के टैटू या धार्मिक चिन्हों को न बनवाने की अपील भी की है. इस दौरान उन्होंने कहा, श्रद्धा का भाव शरीर में नहीं, हृदय में होना चाहिए.