अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम। रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत गणपोखरी गांव में अपनी बहन की शादी के लिए तिलक चढ़ाने गए भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक टुनटुन चौहान नोखा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव का निवासी बताया जाता है। घटना के बाद मौके पर पहुंची दिनारा थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है।

युवक की हत्या से इलाके में सनसनी

इधर शादी समारोह में शामिल होने आये युवक की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस की शुरुआती जांच में अभी तक हत्या के कारणों का स्पष्ट रूप से खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस के समक्ष कई अहम तथ्य सामने आए हैं, जिस पर जांच चल रही है।

बहन के तिलक में शामिल होने आया था युवक

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि गोपालपुर गांव निवासी सुदेश चौधरी ने दिनारा के गणपोखरी में अपनी पुत्री की शादी तय की थी और सुदेश चौधरी का पुत्र टुनटुन चौहान अपनी बहन के तिलक समारोह में शनिवार की रात शामिल हुआ, लेकिन तिलक चढ़ाने के बाद टुनटुन वहीं रुक गया और सभी लोग वापस गांव लौट आए। इसी बीच टुनटुन चौहान के मौत की खबर सामने आई और परिवार में कोहराम मच गया।

पत्नी के छोड़ कर चले जाने से परेशान था मृतक

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक टुनटुन चौहान की दो वर्ष पहले शादी हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही उसका पत्नी से विवाद शुरू हो गया। इस दौरान पत्नी ने टुनटुन चौहान का साथ भी छोड़ दिया और अपने जीजा के साथ चली गई, जिसके कारण मृतक काफी परेशान रहने लगा। हालांकि पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है तथा हर बिंदुओं पर गहनता से जांच चल रही है।

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

वहीं मामले में दिनारा थाना अध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के गणपोखरी गांव में युवक की हत्या मामले में परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है तथा मामले में हर बिन्दुओं पर जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें- Bihar News: बक्सर में ठेकेदार की सिर में गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी