अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश में एक बार फिर बड़ा रेल हादसा टला है। हरदा में कोयले से लदी मालगाड़ी में अचानक आग लग गई। जिसके बाद बोगी से तेज लपटें निकलने लगी। घटना के बाद रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। 

इटारसी से खंडवा जा रही थी कोयले से भरी मालगाड़ी 

दरअसल, कोयले से भरी मालगाड़ी इटारसी से खंडवा जा रही थी। शनिवार रात को टिमरनी रेलवे स्टेशन निकलने के बाद बोगी नंबर 11 व 23 में अचानक आग लग गई। ट्रेन को चारखेड़ा रेलवे स्टेशन की लूप लाइन पर खड़ा कराया। टिमरनी और हरदा की दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया।

बरोनी एक्सप्रेस और उधना एक्सप्रेस हुई प्रभावित

टिमरनी स्टेशन मास्टर दिलखुश मीणा ने बताया, आग की लपटें निकलने की सूचना 7 बजकर 56 मिनट पर मिली। इस कारण 9484 बरोनी एक्सप्रेस और 09028 20 मिनट तक प्रभावित हुई। ट्रेन पगढाल में खड़ी रहीं। 

मालगाड़ी में 60 बैगन कोयला था

टिमरनी के दमकल चालक शैतान सिंह ने बताया कि देर रात तक मालगाड़ी चारखेड़ा बरखेड़ा में लूप लाइन पर खड़ी रही। स्टेशन मास्टर सुनील कुमार यादव ने बताया कि कोयले से भरी मालगाड़ी में 60 बैगन कोयला था। 

जांच में जुटा रेलवे प्रबंधन

गनीमत है कि वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। हालांकि आग कैसे लगी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल रेलवे प्रबंधन इसकी जांच में जुट गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H