GT vs CSK IPL 2025: आईपीएल में आज सीजन का अंतिम डबल हेडर खेला जा रहा है। दिन के पहले और सीजन के 67वें मुकाबले में टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस (GT) और सबसे नीचे मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें आमने-सामने है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जिसके बाद टीम ने डेवोन कॉनवे और डेवाल्ड ब्रेविस की अर्धशतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 230 रन बनाए है। अब गुजरात को मैच जीतने के लिए 231 रन बनाने होंगे।
चेन्नई के लिए गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके। उनके अलावा साई किशोर, शाहरुख़ खान और राशिद खान को 1-1 सफलता मिली।
गुजरात और चेन्नई की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस (GT)
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, गेराल्ड कोएत्ज़ी, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, अरशद खान, प्रिसिध कृष्णा
इम्पैक्ट प्लेयर: साई सुदर्शन, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद
इम्पैक्ट प्लेयर: मथीशा पथिराना, विजय शंकर, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविचंद्रन अश्विन
मैच कहां देखें लाइव?
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच IPL 2025 का यह मैच आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविज़न पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ़ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H