Bihar News: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव से पहले शिवहर जिले में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. पूर्व विधानसभा उम्मीदवार और वैश्य नेता राधाकांत गुप्ता उर्फ बच्चू ने पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया है. वे 30 मई को पटना में राजद के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राजद में शामिल होंगे.
मीडिया से बातचीत में राधाकांत गुप्ता ने कहा कि, भाजपा की विचारधारा से उनका तालमेल नहीं था, जबकि तेजस्वी यादव की विचारधारा और खासकर उनकी महिलाओं के सम्मान और A टू Z योजना की घोषणाओं ने उन्हें प्रभावित किया है.
शिवहर से तीन वैश्य नेता पेश करेंगे दावेदारी!
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि राजद में पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा के पोते नवनीत झा शिवहर विधानसभा से मजबूत दावेदार हैं, जिनका कोई सशक्त प्रतिद्वंद्वी नजर नहीं आता. हालांकि, शिवहर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि छोटे साह भी राजद की टिकट के लिए प्रयासरत हैं. वहीं, अब राधाकांत गुप्ता के पार्टी में शामिल होने से तीन वैश्य नेता शिवहर से राजद की उम्मीदवारी के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं, लेकिन नवनीत झा को अपने दादा रघुनाथ झा की विरासत का लाभ मिल सकता है.
निर्दलीय लड़ा था पिछला विधानसभा चुनाव
पिछले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में राधाकांत गुप्ता को करीब 15 हजार वोट मिले थे. इसके बाद उन्होंने भाजपा का दामन थामा और लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी के लिए जोरदार प्रचार किया. वहीं, अब उनका भाजपा छोड़ना शिवहर में पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें