भुवनेश्वर। वन अधिकारियों ने बालासोर जिले के कुलडीहा वन्यजीव अभ्यारण्य से पांच हथियारबंद शिकारियों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में टीम ने आरोपियों के पास से एक देसी बंदूक, धनुष और तीर बरामद किए गए. 

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए लोगों में से चार बालासोर जिले के ऊपदा इलाके के रहने वाले हैं, जबकि पांचवां पड़ोसी मयूरभंज जिले का रहने वाला है. शिकारी कथित तौर पर अभ्यारण्य के अंदर लगे ट्रैप कैमरे को चुराने की कोशिश कर रहे थे. दूसरे कैमरे में उनकी तस्वीरें कैद हो गईं, जिससे उनकी पहचान हो गई. 

सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने चेमचेटा बीट हाउस के पास एक इलाके में छापा मारा और संदिग्धों को पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.