उन्नाव. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार कार कंटेनर से भिड़ी. हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं 1 गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद राहगीरों के बीच हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- ‘तुम नहीं मानोगी तो फेल कर दूंगा’, प्रोफेसर ने छात्रा के साथ किया गंदा काम, विरोध करने पर ‘हवसी’ ने…

बता दें हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुआ है. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पीछे से एक कंटेनर में जा भिड़ी. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों की पहचान विनय पाठक, उमेश सिंह और सीमा उपाध्याय के रूप में हुई है. वहीं घायल किशोरी को इलाज के लिए कन्नौज मेडिकल कॉलेज भेजा है.

इसे भी पढ़ें- नींद सुला देती ‘मौत की नींद’: हाइवे पर चालक को आई झपकी, अचानक लगाया हैंडब्रेक और फिर जो हुआ मच गई चीख-पुकार