सुरेंद्र जैन, धरसीवां। झीरम घाटी नक्सली हमले की 12वीं बरसी पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत रविवार दोपहर धरसीवां स्थित शहीद स्मारक पहुंचे। उन्होंने झीरम घाटी कांड में शहीद हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता नंदकुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ल, महेंद्र कर्मा और धरसीवां के लाल योगेंद्र शर्मा समेत सभी दिवंगत नेताओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर लल्लूराम से बातचीत करते हुए चरणदास महंत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि “यह बेहद दुख की बात है कि इस घटना को बारह साल बीत जाने के बावजूद न तो कोई सरकार और न ही एनआईए इसके पीछे की सच्चाई का खुलासा कर सकी है। यह सिर्फ नक्सली हमला नहीं था, बल्कि किसी बड़ी साजिश का हिस्सा था।”

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उनके साथ धरसीवां की पूर्व विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भावेश बघेल, सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बता दें कि झीरम घाटी हमला 25 मई 2013 को हुआ था, जिसमें कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दौरान कई शीर्ष नेताओं की हत्या कर दी गई थी। यह छत्तीसगढ़ के राजनीतिक इतिहास की सबसे दर्दनाक और रहस्यमयी घटनाओं में से एक मानी जाती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H