नीरज काकोटिया, बालाघाट. मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की जान चली गई. हादसे के बाद ड्राइवर वाहन लेकर फरार हो गया. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

यह घटना कटंगी थाना क्षेत्र की पूरी की है. बताया जा रहा है कि सोनेगांव-पिपरिया के रहने वाले कमलेश और जितेंद्र कटंगी से वापस लौटकर अपने घर जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- गौवंश से भरा ट्रक पलटा, 20 गायों की मौत: ड्राइवर और क्लीनर फरार, जीवित मवेशियों को भिजवाया गौशाला

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है. घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H