BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज रविवार 25 मई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला
तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव प्रकरण में लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है. पढ़ें पूरी खबर….
बीजेपी के दिग्गज नेता ने छोड़ी पार्टी
बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव से पहले शिवहर जिले में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. पूर्व विधानसभा उम्मीदवार और वैश्य नेता राधाकांत गुप्ता उर्फ बच्चू ने पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया है. वे 30 मई को पटना में राजद के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राजद में शामिल होंगे. पढ़ें पूरी खबर…
बदमाशों ने हम नेता का किया अपहरण
बिहार के बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी हम के प्रखंड अध्यक्ष का बदमाशों ने अपहरण कर लिया है. घटना साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र की है. एसपी मनीष घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. अपहृत के परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका सता रही है. पढ़ें पूरी खबर….
तेजस्वी को तेज प्रताप से कोई मतलब नहीं
तेज प्रताप यादव मामले पर उनके भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि, हमें ये सब अच्छा नहीं लगता है. ना हम इसे बर्दाश्त करते हैं. हम बिहार की जनता के लिए काम कर रहे हैं, जनता के सुख-दुख में हम भाग ले रहे हैं. जहां तक मेरे बड़े भाई की बात है, लोगों का राजनीतिक और निजी जीवन अलग होता है. निजी जीवन में जो फैसला वह लिए हैं, उनसे उन्हें क्या नफा नुकसान है. वह समझे, हमें कोई मतलब नहीं है. पढ़ें पूरी खबर….
सिर में गोली मारकर ठेकेदार की हत्या
बक्सर में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. शनिवार को अहियापुर गांव में हुए तिहरे हत्याकांड की सनसनी अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि आज रविवार की अहले सुबह एक और हत्या से जिले में हड़कंप मच गया. यह ताजा मामला डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत नावानगर के वासुदेवा थाना क्षेत्र का है, जहां अमीरपुर डेरा गांव निवासी 45 वर्षीय ठेकेदार संतोष कुमार महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पढ़ें पूरी खबर….
गोपालगंज में दुष्कर्म के बात युवती की निर्मम हत्या
बिहार के गोपालगंज से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां, घर से बारात देखने गई एक युवती का बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद बदमाशों ने उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी. हद तो तब हो गई जब दरिंदो ने युवती की पहचान मिटाने के लिए उसके शव को तेजाब से जला दिया. घटना भोरे थाना इलाके के लखराव बाग की है. पढ़ें पूरी खबर…
तेज प्रताप के बचाव में उतरे अखिलेश यादव
तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव प्रकरण में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव उनके बचाव में उतर आए हैं. अखिलेश ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि, सरकार को साइबर अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने लिखा है कि यह चिंतनीय समाचार है बिहार के एक चर्चित राजनीतिक परिवार के सदस्य के सोशल मीडिया पर अकाउंट हैक कर लिया जाता है और उनके सोशल मीडिया के जरिए झूठी तस्वीर को प्रकाशित किया जा रहा है, यह गंभीर मामला है. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर….
‘तेज प्रताप यादव ने कोई बलात्कार नहीं किया’
राजद सुप्रीमो लालू यादव द्वारा तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निकाले जाने पर सांसद पप्पू यादव भड़क गए हैं. उन्होंने कहा है कि, “अपने प्रेम को सार्वजनिक जीवन में सामने लाना यह कोई गुनाह नहीं है.” पप्पू यादव ने कहा कि, “क्या लालू यादव और उनके परिवार को यह बात पहले पता नहीं थी… सब पता था. लालू जी के बेटे ने कोई गलत काम नहीं किया है, कोई बलात्कार तो नहीं किया है? बीजेपी में ऐसे ऐसे नेता हैं, जिनके ऊपर बलात्कार और ऐसे ही जघन्य आरोप हैं क्या किसी को निकाला गया क्या?” पढ़ें पूरी खबर….
संतोष सिंह ने लालू परिवार को बताया चरित्रहीन
तेज प्रताप यादव को राष्ट्रीय जनता दल एवं परिवार से निष्कासित किए जाने के सवाल पर मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव एवं लालू यादव समेत उनके पूरे परिवार के बारे में बात करना असहज प्रतीत होता है. ऐसा परिवार जिसका कोई चरित्र ना हो, जिसका कोई नैतिक मूल्य न हो, और पूरा परिवार भ्रष्ट हो, वो अगर अपने बेटे को पार्टी से निष्कासित करता है, तो इसमें कोई नई बात नहीं है. पढ़ें पूरी खबर….
बहू ने पीट-पीटकर कर दी सास की हत्या
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बहू पर अपनी सास की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा है. घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर की है. घटना को लेकर मृतक के बेटे सागर गुप्ता ने बताया कि, वर्षों से उसकी पत्नी खुशबू कुमारी और उसके परिजन दहेज के झूठे इल्जाम में फंसाने और प्रताड़ित करने का काम कर रहे थे. मैं बाहर था, तो मुझे सूचना मिली कि मेरी मां की पत्नी खुशबू कुमारी ने पीट-पीट कर हत्या कर दी है. पढ़ें पूरी खबर….
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें