दिल्ली पुलिस की उत्तर-पश्चिम जिले की फॉरेनर्स सेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत नगर इलाके में 9 अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। पुलिस ने इनकी तलाशी के दौरान एक स्मार्टफोन भी बरामद किया, जिसमें प्रतिबंधित आईएमओ ऐप के जरिए ये अपने परिवार से बांग्लादेश में संपर्क में थे। दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस का विदेशी प्रकोष्ठ (उत्तर-पश्चिम जिला) लगातार निगरानी अभियान चला रहा है। इसी अभियान के तहत दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे नौ बांग्लादेशियों को पकड़ा है।
‘पीएम की नसों में सिंदूर नहीं, नौटंकी बह रही’ : पीएम मोदी के बयान पर AAP सांसद संजय सिंह का विवादित बयान
दिल्ली पुलिस ने बताया कि उन्हें खुफिया सूचना मिली थी कि कुछ बांग्लादेशी नागरिक भारत नगर के वजीरपुर झुग्गी बस्ती में बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे हैं। पुलिस की टीम ने सघन घेराबंदी कर करीब 50 फुटपाथों और 100 गलियों में जांच अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 9 बांग्लादेशी नागरिकों को दबोच लिया। पकड़ गए गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे पहले हरियाणा के मेवात में एक ईंट-भट्ठे पर काम करते थे, लेकिन हरियाणा पुलिस की कार्रवाई के डर से वहां से भागकर दिल्ली आ गए थे। ये घुसपैठिए कूच बिहार सीमा से अवैध रूप से दाखिल हुए थे।
NDA शासित 19 राज्यों के CM से मिले पीएम मोदी : जनगणना का बताया गया लाभ, नेताओं को भाषा पर संयम रखने की दी गई सलाह
दिल्ली पुलिस ने आगे बताया कि सभी आरोपियों को आगे की निर्वासन कार्यवाही के लिए विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय, आरके पुरम, नई दिल्ली को सौंप दिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद सैदुल इस्लाम (45 वर्ष), नजमा बेगम (42), नजमुल अली आयु (23), अजीना बेगम (20), एप्पल अली (19), लादेन अली (17), ईदुल अली (8), शैदा अख्तर (6), आर्यन अली के रूप में हुई है।
कर्नाटक में साइबर ठगी का अनोखा मामला : Trump App पर अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump की अपील – ‘इस ऐप पर निवेश करें’, 150 लोगों ने गवाएं 1 करोड़ रुपये
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक