शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी के अति-संवेदनशील कलेक्ट्रेट परिसर में हुई दिनदहाड़े चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने डिक्की से 1 लाख रुपये नगद चुराने वाले आरोपी संजय साहू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने चोरी की रकम से साइकिल सहित अन्य सामान की खरीदारी की थी।

घटना 19 मई की दोपहर करीब 2:45 से 3:15 के बीच की है, जब छत्तीसगढ़ वेयरहाउस कार्पोरेशन में कार्यरत विनय कुमार रामटेके ट्रेजरी कार्यालय गए थे। उन्होंने अपनी स्कूटी (क्रमांक CG 04 HY 1587) की डिक्की में ₹1 लाख रुपये रखकर पोस्ट ऑफिस के सामने परिसर में वाहन पार्क किया था। जब वे लौटे तो डिक्की टूटी मिली और नगदी गायब थी।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज की और सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी संजय साहू की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि चोरी के पैसों से उसने साइकिल और अन्य निजी सामान खरीदे हैं।

इस घटना ने कलेक्ट्रेट परिसर जैसी सुरक्षित मानी जाने वाली जगहों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे। फिलहाल पुलिस आरोपी से और पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसके साथ कोई और भी शामिल था या नहीं। सिविल लाइन थाना पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मामला सुलझा, लेकिन सवाल यह है कि कलेक्ट्रेट जैसी जगह पर ऐसी चोरी आखिर कैसे मुमकिन हुई?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H