Tej Pratap Yadav News: तेज प्रताप यादव के रिलेशन को लेकर पक्ष और विपक्ष के नेताओं द्वारा लगातार बयानबाजी जारी है. तेज प्रताप यादव द्वारा अनुष्का यादव के साथ अपने रिलेशन का खुलासा करने के बाद से बिहार में इस पर सियासत जारी है. उनके पिता और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर निकाल दिया है. वहीं, अब इस मुद्दे पर फिल्म अभिनेता और सांसद शत्रुध्न सिन्हा की प्रतिक्रिया सामने आई है.
ये चौंकाने वाला मामला है- शत्रुध्न सिन्हा
तेज प्रताप यादव के कारनामों ने ‘बिहारी बाबू’ को चौका दिया है. शत्रुध्न सिन्हा ने कल रविवार की देर शाम मीडिया से हुई बातचीत में कहा कि, मुझे ये खबर अभी शाम को ही मिली है. मेरा लालू यादव और उनके परिवार से बहुत ही पारिवारिक संबंध रहा है. आज नहीं बल्कि पुराना संबंध है. मैं उनको फैमिली फ्रेंड कहता रहा हूं. अब आज जो कुछ सामने आया है, वह चौंकाने वाला है.
उन्होंने कहा कि, इस पूरे वाकये को मैं अभी खुशी और सदमा नहीं कहूंगा. ये चौंकाने वाला मामला है. मुझे अभी देखना होगा कि आगे क्या हो रहा है. उसके बाद मैं किसी निष्कर्ष पर पहुंच पाऊंगा लेकिन ये चौंकाने वाला मामला है.
तेज प्रताप यादव का फेसबुक पोस्ट
गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव ने बीते शनिवार (24 मई) को अनुष्का यादव के साथ अपने प्यार का इजहार करते हुए फेसबुक पर लिखा था कि, “मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं. हमलोग पिछले 12 सालों से एक relationship में रह रहें हैं. मैं बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं…. इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूं. आशा करता हूं आपलोग मेरी बातों को समझेंगे.”
आईडी हैक होने की कही थी बात
हालांकि बाद में उन्होंने अपनी पोस्ट को डिलीट करते हुए लिखा कि किसी ने उनकी आईडी को हैक कर ये सब उन्हें और उनकी पार्टी और परिवार को बदनाम करने के नियत से किया है. तेज प्रताप ने एक्स पर लिखा कि, “मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक एवं मेरी तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालो को परेशान और बदनाम किया जा रहा है, मैं अपने सुभचिंतको और फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफ़वाह पर ध्यान न दे.”
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री नीतीश के करीबी विधायक अमरेंद्र कुमार पाण्डेय के खिलाफ दर्ज हुआ FIR, पीड़ित ने लगाए है गंभीर आरोप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें