Rajasthan Weather Update: राजस्थान में नौतपा की शुरुआत से पहले ही मौसम ने करवट ली है। शनिवार देर रात प्रदेश के कई इलाकों में धूल भरी आंधी और तेज बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन तापमान में गिरावट के बावजूद गर्मी का कहर बरकरार है। मौसम विभाग ने जयपुर समेत कई जिलों में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।

बाड़मेर और जैसलमेर में छाया धूल का गुबार

शनिवार को पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर में तेज धूल भरी आंधी ने आसमान को पूरी तरह ढक लिया। पिलानी में 49.8 मिमी, सीकर में 38 मिमी और तिजारा में 35 मिमी बारिश दर्ज की गई। पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के अन्य हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली। बावजूद इसके, बाड़मेर का अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 5.3 डिग्री अधिक था। वहीं, पिलानी में न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

मुख्य शहरों में तापमान का हाल

  • अजमेर– 44.2°C
  • भीलवाड़ा– 43.0°C
  • अलवर– 40.0°C
  • जयपुर– 42.0°C
  • सीकर– 43.5°C
  • कोटा– 44.3°C
  • बाड़मेर– 47.6°C
  • जैसलमेर– 47.0°C

भरतपुर और आसपास के जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने सोमवार के लिए अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली समेत आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश, बिजली गिरने और 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

कई जिलों में हीटवेव का खतरा

  • रेड अलर्ट: जयपुर, बाड़मेर, बीकानेर
  • ऑरेंज अलर्ट: जोधपुर
  • येलो अलर्ट: नागौर, पाली, जालौर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़

अगले कुछ दिनों में और बढ़ेगी गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में राजस्थान के कुछ सीमावर्ती इलाकों में तापमान में 1–2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। कई जगहों पर तापमान 48°C तक पहुंच सकता है। अजमेर, जयपुर और कोटा संभाग में अगले 2–3 दिनों तक लू चलने की संभावना है। पूर्वी हवाओं के कारण राज्य के कुछ हिस्सों में शाम के समय मेघगर्जन और हल्की बारिश के साथ 50–60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

पढ़ें ये खबरें