लखनऊ. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे भदोही के पूर्व विधायक विजय मिश्रा और उनकी पत्नी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय कार्रवाई की तैयारी कर रही है. ईडी अब अदालत में आरोप पत्र दाखिल करेगी. विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर अभियोजन स्वीकृति भी मांग ली गई है. विधान परिषद सभापति से भी स्वीकृति की मांग की गई है.

बता दें कि इससे पहले भी ईडी ने बीते साल अक्टूबर में पूर्व विधायक की 12.54 करोड़ रुपये की चार अचल संपत्तियां कुर्क की थी. प्रयागराज सब-जोनल कार्यालय के आदेश के अनुसार विजय मिश्रा ने गैर कानूनी ढंग से धन अर्जित कर अपनी पत्नी पूर्व एमएलसी रामलली मिश्रा और अन्य सहयोगियों के नाम प्रयागराज, दिल्ली और रीवा में संपत्ति खरीदी थी. इसके अलावा 1.85 करोड़ रुपये का फिक्स डिपॉजिट भी शामिल था. ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कार्रवाई की थी.

इसे भी पढ़ें : आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर पथराव और फायरिंग, खाकी का ये हाल है तो आम जनता का क्या?

पहले से दर्ज हैं कई मामले

ईडी की जांच के मुताबिक विजय मिश्रा और उनकी पत्नी रामलली मिश्रा ने लोक सेवक के रूप में कार्य करते हुए अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया था. करीब 36.07 करोड़ रुपये आपराधिक मामले के अलावा विजय मिश्रा और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ उत्तर प्रदेश में जबरन वसूली, अवैध खनन जैसे 84 अन्य आपराधिक मामले दर्ज पाए गए, अपहरण, हत्या, लूट, धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक साजिश, संगठित अपराध हैं.