PM Modi Gujarat Visit: ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10 बजे वडोदरा पहुंचे। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। PM मोदी एयरपोर्ट से एयरफोर्स गेट तक एक किलोमीटर लंबा रोड शो कर रहे हैं। कर्नल सोफिया का परिवार भी पहुंचा है। पीएम मोदी के रोड शो में हरतरफ ऑपरेशन सिंदूर की चमक साफ दिख रही है।
मोदी आज गुजरात में 3 रोड शो और तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएम वडोदरा के बाद दाहोद में जनसभा करेंगे। इस दौरान कई रेलवे प्रोजेक्ट का इनॉगरेशन करेंगे। दोपहर में प्रधानमंत्री भुज और अहमदाबाद में रोड शो निकालेंगे। सोमवार रात वे राजभवन में रुकेंगे। दोपहर 2 बजे भुज और शाम 6:30 बजे अहमदाबाद में रोड शो करेंगे। पीएम इस दौरे पर करीब 82,950 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

इस दौरे में लगभग 82,950 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और कईं रोड शो शामिल हैं। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए भव्य स्वागत की तैयारी की गई है। शहर के हर चौक-चौराहों पर ऑपरेशन सिंदूर और ब्रह्मोस मिसाइलों के साथ पीएम मोदी के कटआउट लगे हुए हैं। कई जगहों पर महिलाएं पीएम मोदी का ऑपरेशन सिंदूर के लिए धन्यवाद भी कर रही हैं. पीएम के इस रोड शो के दौरान कई स्टेज सजाए गए हैं। जिनमें ऑपरेशन सिंंदूर की झलक देखने को मिल रही है।
‘बांग्लादेश से न पत्नियां खरीदकर लाओ, न डेटिंग-शादी करो…’, चीन के अपने नागरिकों को जारी की एडवाइजरी
कल गांधीनगर में 77,400 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे
प्रधानमंत्री 27 मई को मोदी गांधीनगर में महात्मा मंदिर शहरी विकास मंत्रालय के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। फिर अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। पीएम दो दिन में 77,400 करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।
26 मई का कार्यक्रम
- पीएम मोदी सोमवार को वडोदरा पहुंचेंगे। रोड शो के बार दाहोद में रैली और रेलवे प्रोजेक्ट का इनॉगरेशन करेंगे। पीएम दाहोद संयंत्र में बने पहले इलेक्ट्रिक इंजन को हरी झंडी दिखाएंगे। ये इंजन भारतीय रेल की माल ढुलाई क्षमता बढ़ाने में मदद करेंगे।
- प्रधानमंत्री वेरावल और अहमदाबाद के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस और वलसाड तथा दाहोद स्टेशनों के बीच एक एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री कटोसन-कलोल खंड का भी इनॉगरेशन करेंगे और इस पर एक मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाएंगे।
- भुज में प्रधानमंत्री 53,400 करोड़ रुपए से अधिक की लागत की कई प्रोजेक्ट्स की आधारशिला और लोकार्पण करेंगे। इसमें तापी में ‘अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट’ यूनिट भी शामिल हैं। इसके अलावा कई सड़क, जल और सोलर प्रोजेक्ट भी शामिल हैं।
इस हफ्ते 6 राज्यों का करेंगे दौरा
मोदी इस हफ्ते 6 दिन में 6 राज्यों का दौरा करेंगे। इस दौरान वे गुजरात, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश जाएंगे। इसके बाद 29 मई को सिक्किम और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। 30 मई को उत्तर प्रदेश के कानपुर में जनसभा करेंगे। इसी दिन बिहार में पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का इनॉगरेशन करेंगे। 31 मई को एमपी के भोपाल जाएंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक