लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित ‘जनता दर्शन’ में विभिन्न जनपदों से आए लोगों से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना. मुख्यमंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का स्थायी समाधान निश्चित समयावधि में किया जाए. साथ ही, उनका फीडबैक भी अवश्य लिया जाए. इस दौरान उनके साथ प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, मुख्य सचिव मनोज सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री निदेशक सूचना के साथ अन्य विभागों के प्रमुख अधिकारियों को भी जनता दर्शन के दिन कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहने के निर्देश दिए हुए है। जिससे कि जनता की समस्या का समाधान वहीं पर हो सके.

इसे भी पढ़ें : पूर्व विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में ED, विधानसभा स्पीकर को पत्र लिख की अभियोजन स्वीकृति देने की मांग
इससे पहले के मुख्यमंत्रियों की बात करें तो जनता दर्शन का कार्यक्रम तब भी किया जाता था. लेकिन उसमें सम्बंधित विभागवार अधिकारी नहीं रहते थे. जनता से प्रपत्र लेकर उन तक भेजा जाता था. जिसमें समय ज्यादा लगता था. बस इस विषय और समय की बचत के साथ जनता के सेवार्थ यूपी की योगी सरकार ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को जनता दर्शन के समय मौजूद रहने के लिए निर्देशित करने का फैसला किया. जिसके कारण जनता की समस्या का निस्तारण ऑन द स्पॉट हो जाए.

जनता दर्शन में कैसे शामिल हों?
बता दें कि जनता दर्शन में जाने के लिए किसी विशेष प्रकार के रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होती है. जनता दरबार में कोई भी नागरिक सीधे पहुंच सकता है और अपनी शिकायत या समस्या मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों बता सकता है.
हालांकि, यह सलाह दी जाती है कि लोग अपनी समस्याओं को जनसुनवाई पोर्टल (https://jansunwai.up.nic.in) पर पहले से ही ऑनलाइन दर्ज करें.
इसे भी पढ़ें : आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर पथराव और फायरिंग, खाकी का ये हाल है तो आम जनता का क्या?
इससे उनकी शिकायत को पहले से रिकॉर्ड में लाया जा सकता है और जनता दरबार में चर्चा के दौरान उसे प्राथमिकता से देखा जा सकता है. जनता दरबार के समय या स्थान में परिवर्तन हो सकता है, इसलिए किसी भी आधिकारिक सूचना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट या जनसुनवाई पोर्टल देखा जा सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें