Gopalganj Crime: बिहार के गोपालगंज जिले के बरौली थाने के कटहरबाड़ी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना में किरण देवी ने अपने प्रेमी विकेश कुमार के साथ मिलकर अपने पति ध्रुप पटेल (35) की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
21 मई को पंजाब से लौटा था मृतक
मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए किरण देवी और विकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही हत्या में प्रयुक्त तलवार भी बरामद कर ली है. घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि, ध्रुप पटेल 21 मई को पंजाब से कमाई कर घर लौटा था. किरण और विकेश ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची.
कातिल पत्नी और उसका प्रेमी दोनों गिरफ्तार
रात में किरण देवी अपने प्रेमी विकेश कुमार जो रिश्ते में उसका चेचेरा देवर लगता है, उससे मिलने जा रही थी. जब ध्रुप ने इसका विरोध किया तो दोनों ने सोते समय उस पर तलवार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. सदर एसडीपीओ ने बताया कि, हत्या में इस्तेमाल तलवार पूर्वी चंपारण के अरेराज से खरीदी गई थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें