कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक शादीशुदा महिला को शादी से इंकार करना भारी पड़ गया। सिरफिरे युवक ने महिला को चाकू से गोदकर लहूलुहान कर दिया। महिला को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चाकू मारने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।

शराब माफियाओं का कहर: चाचा-भतीजे की गोली मारकर की हत्या, वारदात से फैली सनसनी 

दरअसल मामला बरगी थाना अंतर्गत इलाके का है, जहां युवक महिला को धुमाने के बहाने के ले गया था। महिला और आरोपी के बीच पहले से जान पहचान है। संभवतः युवक महिला से एकतरफा प्रेम भी करता है। उन्होंने घटनास्थल पर महिला को शादी के लिए राजी कर रहा था। महिला के इंकार करने पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर लहूलुहान कर दिया। चाकूबाजी की घटना के बाद महिला को उसी हालत में छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला का बयान लेकर अपराध कायम कर लिया है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है। जानकारी सरिता पटेल, एसआई, थाना बरगी ने दी।

इंदौर में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 62 आरोपी गिरफ्तार, 1 करोड़ से ज्यादा का नशीला पदार्थ जब्त

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H