विक्रम मिश्र, लखनऊ. राजधानी में दो थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ हुई फायरिंग का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब जौनपुर जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या के मामले ने लोगों को दहला दिया है. अपराधियों ने दुकान में सो रहे पिता और उसके दो बेटों के ऊपर किसी भारी चीज से हमला कर उन्हें मार डाला.

घटना की जानकारी सोमवार सुबह उस समय हुई जब एक व्यक्ति दुकान पहुंचा. एक साथ तीन लोगों की हुई हत्या की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि यह सनसनीखेज वारदात जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के कचगांव अंडरपास के पास हुई. मोहम्मदपुर कांध निवासी लालजी की दुकान और वर्कशॉप है. रविवार रात में ज्यादा काम के चलते लालजी दोनों बेटों यादवीर और गुड्डू के साथ दुकान में ही रुक गए.

इसे भी पढ़ें : तालाब खोदने गया था, खुद की कब्र खुद गई! पट्टा धारक से हो गई कहासुनी, बाद में JCB के नीचे दबा मिला ऑपरेटर का शव

अब इधर परिवार के लोगों को भी लगा कि रात में दुकान में सो गए होंगे. लेकिन सुबह जब घर का एक व्यक्ति वहां खाना लेकर गया तो दंग रह गया. दुकान में तीनों की खून से लथपथ लाश पड़ी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया. इधर घरवालों ने अपने समर्थकों के साथ बाईपास पर हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दी.

सीसीटीवी का डीवीआर ले गए आरोपी

मामले में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि 62 वर्षीय लालजी, उसके 32 वर्षीय बेटे गुड्डू कुमार और 28 वर्षीय यादवीर की लालजी वेल्डिंग वर्कशॉप के नाम से दुकान क्षेत्र के नेवादा बाईपास पर थी. रविवार की रात लालजी अपने दो बेटों के साथ दुकान पर था. इसी बीच देर रात बदमाशों ने किसी भारी चीज से तीनों के सिर पर हमला कर दिया. इतना ही नहीं बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी चाबी से खोलकर निकाल लिया. पुलिस को घटना की सूचना गुड्डू कुमार के बहनोई ने दी थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.