पाकिस्तान(Pakistan) के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुई हरियाणा की फेमस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा(Jyoti Mlhotra) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ज्योति के पास से बरामद मोबाइल से जांच एजेंसियों ने डिलीट किया हुआ डाटा रीकवर कर लिया है। इसमें पाकिस्तान(Pakistan) की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े पीआईओ (Pakistan Intelligence Operative) के साथ बातचीत के प्रमाण मिले हैं, साथ ही पाकिस्तानी अधिकारी ‘दानिश’ का नाम भी सामने आया है, जो दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास में एक समय कार्यरत था।

बता दें कि, दानिश की संदिग्ध हरकतों की वजह से भारत ने उसे इसी महीने वापस पकिस्तान भेज दिया था। दानिश के साथ ज्योति के करीबी सम्बन्ध होने की बात भी सामने आई थी। दानिश ही वो व्यक्ति था जिसके बहकावे में आकर ज्योति ने कथित तौर पर देश की अहम जानकारियां पाकिस्तान को दी थी।

मुंबई में आसमान से आई आफतः मूसलधार बारिश से सड़कें और रेलवे ट्रैक बने तालाब, 96 इमारतें कराई गईं खाली, कई इलाकों में येलो अलर्ट, देखें VIDEOS

फॉरेंसिक लैब भेजा गया था मोबाइल और लैपटॉप

पुलिस के अनुसार ज्योति पास से उन्हें तीन मोबाइल फोन और एक लैपटॉप मिला था, जिन्हें डिजिटल फोरेंसिक जांच के लिए मधुबन, करनाल स्थित लैब भेजा गया। मोबाइल में से डिलीट किया गया डाटा और कॉल डिटेल्स रिकवर कर ली गई हैं, लेकिन लैपटॉप के डेटा का अभी इंतजार है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि ज्योति ने अपने मोबाइल के जरिये पाकिस्तान में मौजूद लोगो से लगातार संपर्क में थी। पुलिस के अनुसार ज्योति ने अपने व्हाट्सएप से पाकिस्तानी नम्बरों पर चैट किया है और कुछ वीडियो ट्रांसफर किए हैं।

‘जो भारत को धमकी देते हैं, वो मिट्टी…,’ चिकन नेक पर मोहम्मद यूनुस को हिमंत बिस्वा सरमा ने दी चेतावनी

9 राज्यों की पुलिस करना चाहती है ज्योति से पूछताछ

यह मामला केवल हरियाणा पुलिस तक सीमित नहीं रहा। ज्योति से पूछताछ के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान जैसे राज्यों की पुलिस ने हरियाणा पुलिस से संपर्क साधा है। इनमें से अब तक राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की पुलिस टीमें भी हिसार पहुंच चुकी हैं और ज्योति से पूछताछ कर चुकी हैं। बताया जा रहा है कि ज्योति ने जिन राज्यों में ट्रैवल किया और वहां की वीडियो अपने इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड की।

लोकल पुलिस अब इसी सम्बन्ध में पूछताछ करना चाहती है। पूछताछ का फोकस इस बात पर है कि उसने वीडियो क्यों शूट की, किसे भेजी और उसका उद्देश्य क्या था। जांच एजेंसियों का मानना है कि ज्योति की यात्राएं केवल यूट्यूब के लिए नहीं, बल्कि कहीं न कहीं भारत की सुरक्षा एजेंसियों की जानकारी जुटाने और साझा करने से भी जुड़ी हो सकती हैं।

पीएम मोदी का गुजरात दौराः वडोदरा पहुंचे प्रधानमंत्री, रोड शो जारी, कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार भी मौजूद, हरतरफ ऑपरेशन सिंदूर की चमक

बार फिर रिमांड मांगने की तैयारी में पुलिस

बता दें कि, 5 दिनों से रिमांड पर चल रही ज्योति की 22 मई को अदालत ने 4 दिन और रिमांड अवधी और बढ़ा दी थी। ज्योति को पुलिस बीते गुरुवार सुबह साढ़े 9 बजे ज्योति को कोर्ट लेकर पहुंची थी। जहां करीब डेढ़ घंटे तक उसके रिमांड पर बहस चली। इसके बाद हिसार पुलिस को उसकी 4 दिन की रिमांड और मिल गई थी। खबर है कि, आज रिमांड ख़त्म होने के बाद ज्योति को अदालत में पेश कर पुलिस एक बार फिर रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग कर सकती है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m