tej pratap yadav anushka yadav : लालू यादव के बेटे तेजप्रताप के इकरार-ए-इश्क के बाद बिहार की सियासत का पारा हाई हो गया है. बिहार चुनाव को देखते हुए लालू ने आनन-फानन में तेजप्रताप को पार्टी और परिवार से अलग तो कर दिया, लेकिन इससे उनकी मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही. तेजप्रताप को लेकर लालू यादव पर NDA ने अटैक तेज़ कर दिया है.

‘तेज प्रताप के साथ पूरा यादव परिवार दोषी’

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाले जाने पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, “पुराने वीडियो से पता चलता है कि तेज प्रताप उस महिला के साथ लंबे समय से संबंध में थे, यहां तक ​​कि शादी के बाद भी. लालू प्रसाद यादव के परिवार की जानकारी में सारी घटनाएं घट रही थीं. लिहाज़ा, तेज प्रताप के साथ साथ समूचा यादव परिवार दोषी है.

‘सीधी सदस्यता समाप्त करने का आवेदन दीजिए’

जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा, “तेज प्रताप लालू यादव के पुत्र हैं. अनुशासनहीनता उन्होंने पहली बार नहीं की है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती के साथ जुर्म के समय लालू यादव को का ट्वीट खामोश था. पिता ने कहा घर निकाला हो गया और छोटे भाई (तेजस्वी यादव) बोल रहे हैं मेरे बड़े भाई हैं. ये शब्दों की बाजीगरी मत करिए. सीधी सदस्यता समाप्त करने का आवेदन दीजिए.”

tej pratap yadav anushka yadav : गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव की एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद लालू परिवार में तूफान मच गया. एक रिलेशनशिप को लेकर किये गए दावे के बाद लालू गुस्से से लाल हो गए. हालांकि, कुछ ही देर में तेज प्रताप ने पोस्ट डिलीट कर दी थी और अकाउंट हैक होने का दावा किया था. लेकिन चुनावी मौसम में सियासी घमासान बढ़ने पर लालू ने तेजप्रताप को पार्टी से 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

ये भी पढ़ें- तेज प्रताप का कारनामा देख अपनी खामोशी भूल गए बिहारी बाबू, शत्रुध्न सिन्हा ने कहा- लालू परिवार के साथ मेरा….