Bihar News: एक तरफ बिहार सरकार के भू राजस्व विभाग द्वारा जमीन खरीद बिक्री के कई नए नियम लगाए गए है, उसके वाबजूद भी भू माफिया अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहें है. दरअसल, पटना जिले के बिहटा में भू माफियाओ ने सिकंदरपुर स्थित माचा स्वामी के जमीन का जाली कागजात बनाकर उसे बेच डाला है. इस बात की जानकारी देते हुए माचा स्वामी आश्रम के केयर टेकर और मंदिर कमिटी के अध्यक्ष शशि भूषण महाराज ने बिहटा थाना में 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. 

जमीन हड़पने की कोशिश 

उनका आरोप है कि प्लाट नंबर 458 और 461 पर आश्रम का पूर्ण रूप से दखल कब्ज़ा है और माचा स्वामी जी के नाम पर डीड है, जिसका जिक्र अंचल के हल्का कर्मचारी ने अपने जांच प्रतिवेदन में दिया है, उक्त प्लाट पर प्रतिभा कंपनी ने सामग्री रखने के लिए कुछ वर्ष पहले माचा स्वामी ट्रस्ट के साथ एग्रीमेंट भी किया था. इन सब बातों कि जानकारी होते हुए भी बेचने वाले और खरीदने वाले ने जान बूझकर आश्रम कि जमीन हड़पने की कोशिश कि है आरोपियों ने आश्रम कि करोड़ों कि जमीन को कौड़ियों के भाव में ले लिया, जबकि जिस प्लाट कि बिक्री हुई है, उसका ऑनलाइन लगान रशीद आश्रम के नाम से कट रहा है. 

जमीन का झूठा दस्तावेज

उसका एलपीसी और जमीन के मुल दस्तावेज भी बाबा और आश्रम के नाम से कायम है. जमीन का झूठा दस्तावेज बनाकर बेचने के आरोप में अंजू मिश्रा और इसे खरीदने वालों आनंदपुर निवासी नरेन्द्र कुमार (जिला परिषद सदस्य पति), दिल्ली बुराड़ी निवासी मनोज कुमार शर्मा, ई.राघवेंद्र यादव, पिता संजीवन प्रसाद ग्राम सेलगढ़ को नामजद अभियुक्त बनाया गया है, प्राथमिकी के अनुसार मनोज कुमार शर्मा, पिता चंद्र किशोर शर्मा के घर पर कई दफा छापा भी पड़ा है. 

मारने की दे रहे धमकी 

शशि भूषण महाराज ने पुलिस से गुहार लगाते हुए लिखा है कि उनकी जान को खतरा है. ये सभी लोग जबरन जमीन पर कब्ज़ा करने कि कोशिश में है और उन्हें जान से मारने कि धमकी भी दी जा रही है. इसके पहले इस जमीन के खातिर आचार्य आर्य बाबा जो मंदिर के पुजारी थे, उनकी अपराधियों द्वारा हत्या करवा दी गई है. इसलिए पुलिस कानूनी कार्रवाई करते हुए इन सभी को गिरफ्तार करें. इधर बिहटा सीओ राकेश कुमार सिंह ने जानकारी मिलने पर कड़ी कार्रवाई करने कि बात कही है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बक्सर में तीसरे दिन भी अपराध का कहर, युवा राजद नेता अर्जुन यादव को मारी गोली