रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव में सागर लोकायुक्त की टीम ने सोमवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घूसखोर पटवारी को 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। करारा हल्का में पदस्थ पटवारी पंकज दुबे को बिजली कार्यालय के पास स्थित उनके निवास से लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा है। बताया जा रहा है कि पटवारी पंकज दुबे के पिता ने 5 हजार की रकम को चबा कर खा लिया। इसे देख अधिकारी भी हैरान रह गए, फिलहाल लोकायुक्त की टीम कार्रवाई में जुटी हुई है। 

READ MORE: कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला: आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने लाठी-डंडों से की पिटाई, Video वायरल   

जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत नैगुवा के किसान दयाराम राजपूत ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि पटवारी ने सीमांकन के लिए 5 हजार रुपए की मांग की थी। शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की। टीम ने पटवारी के घर से सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए। कार्रवाई के दौरान नौगांव टीआई सतीश सिंह और पुलिस बल मौजूद रहा। पटवारी से पूछताछ जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H