अगर आप अभी भी अपने पैसे को FD में लॉक करके बैठ गए हैं और सोचते हैं कि इससे बेहतर कोई निवेश विकल्प नहीं हो सकता, तो ये खबर आपके लिए खास है. पोस्ट ऑफिस की कई सरकारी योजनाएं ऐसी हैं जो FD से बेहतर रिटर्न के साथ साथ पूरी तरह सुरक्षित भी हैं. यानी, जीरो रिस्क के साथ बेहतर कमाई का मौका.

आइए जानते हैं पोस्ट ऑफिस की उन 5 योजनाओं के बारे में जो निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं:

  1. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट – यह योजना 1 से 5 साल की अवधि के लिए उपलब्ध है. इसमें 1 से 3 साल तक की अवधि पर 6.9% और 5 साल के लिए 7.5% तक ब्याज दर मिलती है. सरकार की गारंटी होने की वजह से यह निवेश फिक्स्ड डिपॉजिट जितना सुरक्षित माना जाता है.
  2. मंथली इनकम स्कीम – जो निवेशक नियमित मासिक आय की तलाश में हैं, उनके लिए यह योजना बहुत अच्छी है. इसमें आपको सालाना 7.4% की ब्याज दर मिलती है, जो हर महीने आपके खाते में जमा होती है. आप इस योजना में अकेले ₹9 लाख या संयुक्त खाते में ₹15 लाख तक निवेश कर सकते हैं.
  3. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) – 60 वर्ष से ऊपर के निवेशकों के लिए यह योजना खास है. इसमें 8.2% का सालाना ब्याज मिलता है जो हर तीन महीने पर दिया जाता है. ₹1,000 से लेकर ₹30 लाख तक निवेश की सीमा होती है. यह योजना रिटायरमेंट के बाद नियमित आय का अच्छा स्रोत है.
  4. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) – NSC 5 साल के लिए निवेश किया जाता है और इसमें कंपाउंडिंग के साथ 7.7% की ब्याज दर मिलती है. यह योजना टैक्स बचत के लिए भी लोकप्रिय है क्योंकि इसके तहत 80C के अंतर्गत निवेश पर छूट मिलती है.
  5. सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) – बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए यह योजना सबसे उपयुक्त मानी जाती है. इसमें टैक्स फ्री 8.2% ब्याज मिलता है. आप मात्र 250 से शुरुआत कर सकते हैं और अधिकतम ₹1.5 लाख तक सालाना निवेश कर सकते हैं. यह योजना ट्रिपल ई बेनिफिट देती है – निवेश, ब्याज और परिपक्वता राशि तीनों पर टैक्स नहीं लगता.

इन योजनाओं के जरिए आप अपनी पूंजी पर बेहतर रिटर्न पा सकते हैं और साथ ही जोखिम से भी बच सकते हैं. अगर आप सुरक्षित निवेश की तलाश में हैं, तो पोस्ट ऑफिस की ये योजनाएं आपके लिए बढ़िया विकल्प साबित होंगी.