भारतीय जनता पार्टी (BJP) दिल्ली प्रदेश ने सोमवार को नए जिला अध्यक्षों की सूची जारी की है, जिसे आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों की रणनीति के तहत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस सूची में राजधानी के विभिन्न जिलों के लिए नए अध्यक्षों के नाम शामिल हैं, जो पार्टी संगठन में एक महत्वपूर्ण फेरबदल का संकेत देते हैं. इस पुनर्गठन के माध्यम से पार्टी ने युवाओं, महिलाओं और अनुभवी कार्यकर्ताओं को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी है.

जिला अध्यक्षों की लिस्ट

दीपक गाबा – शाहदरा

विजेंद्र धामा — मयूर विहार

अरविंद गर्ग – चाँदनी चौक

बिरेंद्र बब्बर- करोल बाग

रवीन्द्र सोलंकी – महरौली

मास्टर विनोद – नवीन शाहदरा

यू के चौधरी — उत्तर पूर्व

अजय खटाना- केशवपुरम

विनोद सहरावत – उत्तर पश्चिम

रविन्द्र चौधरी – नई दिल्ली

रामचंद्र चावरिया – बाहरी दिल्ली

नजफगढ़ – श्रीमती राज शर्मा गौतम

दक्षिणी दिल्ली – माया बिष्ठ

चंद्रपाल बख्शी – पश्चिमी दिल्लीc