राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर फायर फाइटर ने अपनी जान की बाजी लगाकर बेजुबान को बचा लिया। दरअसल, मल्टी स्टोरी बिल्डिंग की डक्ट में बिल्ली का बच्चा गिर गया था। डक्ट की गहराई करीब 70 से 80 फीट थी। सूचना मिलते ही फायर फाइटर ने मौके पर पहुंचकर बिल्ली के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

यह मामला कोलार स्थित सनखेड़ी के समृद्धि मल्टी स्टोरी बिल्डिंग का है। बिल्डिंग की डक्ट में बिल्ली का एक बच्चा गिर गया था। डक्ट की चौड़ाई तीन से चार फीट और गहराई 70 फीट से ज्यादा थी। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। डक्ट के नीचे उतरना काफी मुश्किल था, लेकिन फायरकर्मी सूरज रस्सी के सहारे से उतरा और बिल्ली के बच्चे को बाल्टी में रखकर बाहर सुरक्षित निकाल लिया।

ये भी पढ़ें: सकरी गली में सांड का तांडव: बनियान-लुंगी पहन खड़े बुजुर्ग पर किया अटैक, सीगों से उठाया और फिर जमीन पर दे पटका, VIDEO देख रह जाएंगे दंग

पहले भी बचा चुके हैं बेजुबानों की जान

राजधानी भोपाल में फायर फाइटर्स पहले भी बेजुबानों की जिंदगी बचा चुके हैं। 16 मार्च 2022 को सर्वधर्म सी सेक्टर बीमाकुंज में 60 फीट ऊंचे पेड़ की टहनी में पतंग के मांझे में फंसे कबूतर को बचाया था। कबूतर 15 घंटों से उल्टा लटका हुआ था।

गाय को बचाया

वहीं कोलार के बंजारी स्थित आशीर्वाद कॉलोनी में दो बिल्डिंगों के बीच संकरी जगह में खाने की तलाश में गाय चली गई, लेकिन आगे गली बंद हो गई, जिससे वह फंस गई थी। 10 घंटे तक गाय फंसी रही, जिसे बचाया गया।

ये भी पढ़ें: कूलर बना काल! गर्मी से बचने घर में चल रहा था कूलर, जरा सी चूक और चली गई बच्ची की जान

दो बिल्डिंगों के बीच फंसे बिल्ली के बच्चे को सुरक्षित निकाला

डेढ़ साल पहले दो बिल्डिंगों के बीच खाली जगह में बिल्ली का बच्चा गिर गया था। बिल्ली पूरी रात निकलने की कोशिश करती रही, उसके पंजों से खून निकलने लगा था। रहवासियों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने बिल्ली को बोरी की मदद से बाहर निकाला।

कबतूर की जिंदगी भी बचाई

पिछले साल ईदगाह हिल्स इलाके में 65 फीट ऊंचे मोबाइल टॉवर में पतंग की डोर में कबूतर फंस गया था। फायर अमला मौके पर पहुंचा और निगम के हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म को मंगाकर कबूतर को निकाला गया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H