IPL 2025: सनराइजर्स हैरदाबाद की टीम ने टी20 क्रिकेट में बड़ा धमाका किया है. इस टीम ने 5 बार 250 प्लस स्कोर बनाकर भारतीय क्रिकेट टीम का रिकॉर्ड तोड़ा.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में भले ही सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई हो, लेकिन उसने आखिरी मैच में यह बता दिया कि आखिर क्यों वो सबसे खतरनाक टीम है. इस टीम ने लीग स्टेज के 68वें मुकाबले में तूफानी अंदाज अपनाया और केकेआर के खिलाफ 20 ओवरों में 3 विकेट पर 278 रन कूट डाले. फिर केकेआर को 18.4 ओवरों में समेट कर 110 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही उसने टी20 क्रिकेट के इतिहास रच दिया. ये 5वीं बार है जब SRH ने 250 रनों का आंकड़ा पार किया है. इसके साथ ही उसने टीम इंडिया का रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर दिया है.

दरअसल, टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 250 या उससे अधिक रन बनाने वाली टीमों सनराइजर्स हैदराबाद टॉप आ गई है. SRH ने अब तक 5 बार 250+ स्कोर बनाए हैं. दूसरे स्थान पर भारत और इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट टीम सरे हैं, जिन्होंने 3-3 बार यह कारनामा किया है. टीम इंडिया ने यह उपलब्धि इंटरनेशनल टी-20 मैचों में हासिल की है, जबकि सरे ने इंग्लैंड की घरेलू टी-20 प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन के दम पर यह आंकड़ा छुआ था. वहीं अब SRH ने आईपीएल में यह कमाल कर दिखाया है.

IPL 2025 में कैसा रहा SRH का प्रदर्शन?

आईपीएल 2024 में इस टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन यह सीजन उसके लिए बुरे सपने की तरह रहा. पहला मैच जीतने के बाद ये टीम पटरी से उतर गई थी और फिर लीग स्टेज में लगातार मैच हारती गई. हालांकि आखिरी मैच में केकेआर के खिलाफ उसे 83 रनों से बड़ी जीत मिली. उसने जीत के साथ सीजन खत्म किया. इस सीजन के 14 मैचों में से उसने 7 हारे और 6 जीते. 13 अंकों के साथ वो छठे नंबर पर रही.

आईपीएल इतिहास के टॉप सबसे ज्यादा टोटल SRH के नाम

सबसे बड़े स्कोर बनाने के मामले में हैदराबाद का आईपीएल में कोई तोड़ नहीं है. इस टीम ने 2025 के सीजन में दो बार 250 प्लस का स्कोर बनाया है. अब उसके नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार 250 प्लस का स्कोर करने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. ये टीम 5 बार ये कमाल कर चुकी है. आपको जानकर हैरानी होगा कि इस लीग के टॉप 5 टोटल में से पहले 4 SRH के नाम ही हैं.

आईपीएल इतिहास के टॉप 6 बड़े स्कोर

287/3 – सनराइजर्स हैदराबाद vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, बेंगलुरु, 2024
286/6 – सनराइजर्स हैदराबाद vs राजस्थान रॉयल्स, हैदराबाद, 2025
278/3 – सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली, 2025
277/3 – सनराइजर्स हैदराबाद vs मुंबई इंडियंस, हैदराबाद, 2024
272/7 – कोलकाता नाइट राइडर्स vs दिल्ली कैपिटल्स, विशाखापत्तनम, 2024
266/7 – सनराइजर्स हैदराबाद vs दिल्ली कैपिटल्स, दिल्ली, 2024

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H