नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 25 मई को आयोजित NDA मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा भी शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सिंधु जल संधि को निलंबित करने का निर्णय प्रधानमंत्री मोदी का अत्यंत साहसी और दूरगामी प्रभाव वाला कदम है. उन्होंने कहा कि इस फैसले से न केवल सीमावर्ती क्षेत्रों में जल की उपलब्धता बढ़ेगी, बल्कि पाकिस्तान को भी एक सख्त संदेश गया है.

“पाकिस्तान को मिला कड़ा संदेश”
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए निर्णायक फैसलों से आज देश की महिलाएं भी खुद को सुरक्षित और सशक्त महसूस कर रही हैं. सिंधु समझौते पर लिए गए निर्णय से यह स्पष्ट है कि अब देश की सुरक्षा और संसाधनों को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
ऑपरेशन सिंदूर पर मुख्यमंत्री का बयान
मुख्यमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि जिस तरह इस अभियान में केंद्र सरकार ने तत्परता दिखाई, उससे पाकिस्तान को कड़ा संदेश मिला है. उन्होंने कहा, “इस प्रकार के अभियानों से यह भरोसा पैदा हुआ है कि भविष्य में कोई दुस्साहस करने से पहले पाकिस्तान कई बार सोचने को मजबूर होगा.”
सीमावर्ती क्षेत्रों में दिखा उत्साह और भरोसा
सीएम शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बीकानेर में आयोजित जनसभा ने सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों में उत्साह भर दिया है. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने बॉर्डर एरिया में रहने वाले नागरिकों से मुलाकात की, तो वहां के लोग देश की सुरक्षा में योगदान देने को पूरी तरह तैयार नजर आए.
रोजगार के क्षेत्र में डबल इंजन सरकार की पहल
राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से सुशासन और जनकल्याण के नए अध्याय लिखे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से प्रदेशभर में रोजगार मेले और उत्सव आयोजित किए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से अब तक 67 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी मिली है और 1.87 लाख सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें