नरेंद्र मोदी स्टेडियम में CSK का झंडा बैन!  जानिए क्या है पूरा मामला...

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन अपने आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस पर बड़ी जीत दर्ज की. 

पहले बल्लेबाजी करते हुए एमएस धोनी एंड टीम ने 230 रन बनाए, डेवाल्ड ब्रेविस ने 23 गेंदों में 57 रन बनाए. जवाब में गुजरात की पूरी टीम 147 रनों पर ढेर हो गई. 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम वैसे तो गुजरात का होम ग्राउंड है, लेकिन रविवार को पूरे पीले रंग में रंगा था. 

अधिकतर फैंस सीएसके की जर्सी में ही आए थे, लेकिन इस बीच एक आरोप लगाते हुए किए गए ट्वीट ने सबका ध्यान अपनी और खींचा.

एमएस धोनी एंड सीएसके फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा, "नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीएसके का झंडा ले जाने की अनुमति नहीं है."देखते ही देखते ये ट्वीट वायरल हो गया. 

एक अन्य फैन ने इसी पोस्ट के जवाब में लिखा, "क्या होगा अगर घरेलू टीम के झंडों से ज़्यादा CSK के झंडे उनके अपने मैदान पर हों? हर जगह पीला रंग, यहां तक कि अवे ग्राउंड भी होम ग्राउंड जैसा लगता है. मुझे चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीटी भी नहीं ले जाने दी गई थी."

इस मुस्लिम देश में 73 साल बाद मिलेगी शराब