PBKS vs MI IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 के 69वें मुकाबले में आज प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच को जीतने वाली टीम का शीर्ष दो में रहना तय है। ऐसा इसलिए क्योंकि पंजाब के 17 अंक हैं और आज जीत उन्हें 19 अंक दिलाएगी। पंजाब के अलावा सिर्फ एक और टीम RCB है जो 19 अंक तक पहुंच सकती है। ऐसे में पंजाब का शीर्ष दो में स्थान पक्का हो जाएगा।

हालांकि, पंजाब के हारने पर उसके 17 अंक ही रहेंगे और मुंबई जीत के साथ 18 अंक पर समाप्त होगी। मुंबई का नेट रन रेट फिलहाल 10 टीमों में सबसे अच्छा और काफी ज्यादा है। जीत से उनका नेट रन रेट और बेहतर ही होगा और टीम 18 अंक और शानदार नेट रन रेट के साथ गुजरात को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष पर पहुंच जाएगी। उनका शीर्ष दो में स्थान पक्का हो जाएगा। ऐसे में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत होने की पूरी संभावना है।
गुजरात का भविष्य RCB और लखनऊ के बीच मैच पर निर्भर होगा। इस स्थिति में मुंबई का क्वालिफायर-1 खेलना तय हो जाएगा, क्योंकि तब सिर्फ RCB ही उनसे नेट रन रेट और अंकों के मामले में ऊपर जा सकेगी। बाकी सभी टीमें उनसे पीछे होंगी।

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच यह मैच आज शाम 7:30 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, पंजाब बनाम मुंबई के हेड-टू-हेड आंकड़ों और मैच से जुड़ी बाकी जरूरी अपडेट्स पर एक नज़र डालते हैं।
पंजाब बनाम मुंबई में किसका पलड़ा है भारी?
PBKS और MI के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 17 में MI को जीत मिली है, जबकि 15 मैच PBKS ने अपने नाम किए हैं। इस संस्करण में दोनों टीमों की यह पहली भिड़ंत है। IPL 2024 में दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 मुकाबला खेला गया था, जिसे MI ने 9 रन से जीता था। PBKS को MI के खिलाफ आखिरी जीत IPL 2023 में मिली थी।

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच काली मिट्टी से बनी है, जो आमतौर पर बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ दोनों को मदद करती है। यहां पिछले कुछ मैचों में 200 से ज्यादा रन भी आसानी से चेज़ हुए हैं। शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाज़ों को मदद मिलने की उम्मीद है। चूंकि मैदान की बाउंड्री बड़ी है, इसलिए बल्लेबाज़ों को अच्छी गेंदबाज़ी के सामने रन बनाना थोड़ा मुश्किल होगा। पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाने की कोशिश करेगी।

सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL के आंकड़े
इस मैदान पर अब तक 63 IPL मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने 23 और बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने 40 मैच जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन रहा है। यहां का उच्चतम स्कोर SRH (217/6 बनाम RR, 2023) और न्यूनतम स्कोर RR (59 बनाम RCB, 2023) के नाम है। इस मैदान पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी विराट कोहली ने खेली थी (113* बनाम RR, 2024)।
सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब और मुंबई का प्रदर्शन
PBKS ने इस मैदान पर अब तक 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे 2 जीत और 6 हार मिली है। PBKS का यहां सर्वोच्च स्कोर 219/5 रन रहा है। MI ने यहां कुल 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे 3 जीत और 6 हार मिली है। MI का यहां सर्वोच्च स्कोर 217 रन रहा है। यह स्टेडियम RR का घरेलू मैदान है, और IPL 2025 के दूसरे शेड्यूल में यह मुकाबला यहां आयोजित हो रहा है।
मुंबई और पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स (PBKS)
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
मुंबई इंडियंस (MI)
रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
मैच कहां देखें लाइव?
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच IPL 2025 का यह मैच आप अपने स्मार्टफोन पर JioCinema ऐप के माध्यम से ऑनलाइन देख सकते हैं। वहीं, टेलीविजन पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा। मैच से जुड़ी सभी लाइव अपडेट्स और ख़बरें आप Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H