हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में जिला प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई की है। जिन कॉलोनियों पर एफआईआर दर्ज की गई है, वहां की गई सभी रजिस्ट्री अब शून्य मानी जाएंगी। प्रशासन कोर्ट से इस संबंध में निवेदन करेगा। कॉलोनी सेल को इन कॉलोनियों की रजिस्ट्री की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। 

READ MORE: बम की धमकियों से डरा इंदौर: एक साल में 12 बार मचा हड़कंप, लेकिन अब तक पुलिस को नहीं मिला सुराग, धमकी देने वालों तक पहुंचना बना चुनौती

प्रशासन की मंशा साफ है कि जिन कॉलोनाइज़रों ने बिना अनुमति प्लॉट बेचे हैं, वे अब खरीदारों की रकम लौटाएं। इस कार्रवाई के तहत अब तक कई अवैध कॉलोनियों के संचालकों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है। अब अगला कदम रजिस्ट्री शून्य करने का है, जिससे खरीदारों को उनका हक मिल सके और कॉलोनाइज़रों पर कानूनी दबाव बने।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H