Bihar News: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. बिहार की ज्यादातर पार्टियां, जातियों के अंक-गणित और समीकरणों पर काम कर रही हैं, साथ ही नए तकनीक पर आधारित वर्चुअल दुनिया में भी इस सियासी कुरुक्षेत्र में लड़ाई अभी से छिड़ चुकी है. सभी महारथी अपने अपने अस्त्र शस्त्र ही नहीं, बल्कि अपना शास्त्र ज्ञान भी लेकर यहां महाभारत छेड़ रहे हैं.

आरोप प्रत्यारोप जारी 

राज्य में चुनाव प्रचार और रैलियों का दौर भले ही अभी शुरू नहीं हुआ, लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया बिहार चुनाव का कुरुक्षेत्र बना हुआ है. एक से एक कार्टून बनाए जा रहे हैं, नई नई शब्दावली गढ़ी जा रही है. अपने विरोधियों के लिए नए नए विशेषण ढूंढे जा रहे हैं. बकाएदा कार्टूनिस्ट हायर किए गए हैं. शब्दावली गढ़ने के लिए ज्ञानीजन लगाए गए हैं. बयानबाजी भी शुरू हो गई है, आरोप प्रत्यारोप भी लगाए जा रहे हैं.

‘नीतीश कुमार का काम खुद बोलता है’

इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि जो लोग नीतीश कुमार को कम आंक रहे हैं और भ्रम फैला रहे हैं, वे कौन हैं? वे आरजेडी हैं, लालू प्रसाद हैं, जो खुद अमान्य हैं और कुछ जन स्वराज वाले हैं, जो अपने बारे में गलत धारणा रखते हैं. नीतीश कुमार का काम खुद बोलता है.

‘प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है’

वहीं, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाले जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि समय आ गया है कि लालू प्रसाद यादव और उनका पूरा परिवार हाथ जोड़कर बिहार से दूर चले जाएं. उनकी पार्टी कोई राजनीतिक संगठन नहीं है, यह एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहटा में भू माफियाओं का राज, गलत कागजात दिखाकर आश्रम के जमीन को बेचा, जिला परिषद पति समेत कई के खिलाफ मामला दर्ज