मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में सोने की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।जिनके पेट से अब तक 27 सोने के कैप्सूल निकाले जा चुके हैं। मेडिकल जांच में कुल 29 कैप्सूल की पुष्टि हुई थी, जिनमें से बाकी निकाले जाने की प्रक्रिया जारी है।

पेट में ले जा रहे थे सोने के कैप्सूल

जानकारी के अनुसार, एक किलो तक सोना ये तस्कर अपने पेट में रखकर ला रहे थे। बरामद सोने की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। गिरफ्तार चारों आरोपी ‘कैरियर’ के तौर पर काम कर रहे थे और उन्हें प्रति ट्रिप 30 से 40 हजार रुपये मिलते थे। तस्करी नेटवर्क का सरगना अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस चारों आरोपियों से गहराई से पूछताछ कर रही है।

READ MORE : पीएम मोदी के कानपुर दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, डीजीपी ने किया निरीक्षण, कहा- किसी भी प्रकार की चूक न हो

बताया जा रहा है कि ये लोग दुबई से सोना लेकर मुंबई होते हुए रामपुर जा रहे थे। इससे पहले भी वे कई बार इसी रूट से तस्करी कर चुके हैं। इस बार रास्ते में मुरादाबाद में इनका अपहरण हुआ था। पुलिस की अपहरणकर्ताओं से मुठभेड़ के दौरान ही खुलासा हुआ कि अपहृत लोग खुद तस्कर निकले।