विक्रम मिश्र, लखनऊ. राजधानी लखनऊ स्थित जगत नारायण रोड परिवार कल्याण महानिदेशालय में मेल द्वारा बम से उड़ने की धमकी के बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में परिवार कल्याण महानिदेशालय के तमाम कर्मचारियों को कार्यालय के बाहर निकाल कर खड़ा कर दिया गया. साथ ही बम स्क्वॉड को सूचना दी गई.

बता दें कि सोमवार को परिवार कल्याण महानिदेशालय में डीजी स्वास्थ्य को एक मेल आया था जिसमें महानिदेशालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस मेल के बाद महानिदेशालय को खाली करा दिया गया. पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने अपनी छानबीन शुरू कर दी. हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार की कोई धमाके में इस्तेमाल होने वाली वस्तु नहीं मिली है.

इसे भी पढ़ें : ओ भाई… पेट में ले जा रहे थे सोना, फिल्मी स्टाइल में चल रहा था प्लान, तभी…

मेल में लिखा है- पाक जिंदाबाद. आगे लिखा है 4 आरडीएक्स बेस्ड आईईडी आपके ऑफिस में रखा है. जो कि दोपहर 1.13 बजे के हिसाब से सेट किया गया है.

ताजमहल को उड़ाने की धमकी

बता दें कि बीते शनिवार सुबह करीब सात बजे केरल से सव्वाकू शंकर की ईमेल आईडी से एक मेल यूपी टूरिज्म, दिल्ली पुलिस और अभय श्रीवास्तव की आईडी पर आई. जिसमें ताजमहल को दोपहर 3:30 बजे तक आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी गई थी. धमकी मिलने के बाद सीआईएसएफ, ताज सुरक्षा पुलिस, बन निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉइड, पर्यटन पुलिस और भारत पुरातत्व सर्वेक्षण ​विभाग ने करीब तीन घंटे तक ताजमहल का चप्पा-चप्पा छान मारा. हालांकि, कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. धमकी के चलते ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर सतर्कता और बढा दी गई. पर्यटकों को ताजमहल में पेन ले जाने पर भी पाबंदी लगा दी गई.