India CATS Warrior Drone: ‘ड्रोन वॉरफेयर’ (Drone Warfare) में भारत तहलका मचाने जा रहा है। जी हां… हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने बेहद खास ड्रोन ‘कैट्स-वॉरियर ड्रोन’ तैयार करने में सफलता हासिल की है। खुद रक्षा मंत्रालय के डिफेंस प्रोडक्शन विभाग ने देश के इस स्टील्थ ‘विंगमैन’ के बारे में जानकारी साझा की है। कैट्स-वॉरियर का उद्देश्य है कि दुश्मन की एयर-स्पेस में दाखिल होने के दौरान फाइटर पायलट को कोई नुकसान ना हो। इसे चीन-पाकिस्तान का नया ‘आसमानी काल’ कहा जा रहा है। वहीं इसकी खूबी देखकर ड्रैगन-पाक के होश उड़ गए हैं।

ज्योति मल्होत्रा का एक और वीडियो वायरल, AK-47 लिए 6 गनर्स के साथ पाकिस्तान घूमती दिखाई दे रही ‘भारत की गद्दार गर्ल’, स्कॉटिश व्लॉगर के वीडियो से खुला राज

इसी साल फरवरी में बेंगलुरु में आयोजित एयरो-इंडिया प्रदर्शनी में एचएएल ने कैट्स वॉरियर का मॉडल प्रदर्शित किया था। ये कोई ऐसा-वैसा ड्रोन नहीं बल्कि ऐसा कॉम्बैट यूएवी (अनमैन्ड एरियल व्हीकल) है जो एलसीए-तेजस जैसे फाइटर जेट के साथ उड़ान भरने के लिए तैयार किया गया है।

बिरयानी पड़ी ‘जान’ पर भारी : बॉयफ्रेंड ने मंगाई बिरयानी, खाते समय गले में फंसा पीस, अस्पताल पहुंचने से पहले GF की मौत

जानें कैट्स वॉरियर की खासियत

इस कैट्स (सीएटीएस यानी कॉम्बैट एयर टीमिंग सिस्टम) वॉरियर का कंट्रोल भी फाइटर जेट के हाथों में होगा। जानकारी के मुताबिक, जंग के दौरान ये कॉम्बैट यूएवी, फाइटर जेट से आगे फ्लाई करेगा और रणभूमि (एयर-स्पेस) की पूरी जानकारी पायलट को देता रहेगा। ये कॉम्बैट यूएवी है, ऐसे में ये दुश्मन की सीमा में घुसकर मिसाइल या फिर बम से हमला भी कर सकता है। जरूरत पड़ने पर हाई रिस्क टारगेट के खिलाफ ये खुद को तबाह भी कर सकता है क्योंकि पायलट के द्वारा उड़ाए जाने वाले लड़ाकू विमान ऐसा नहीं कर सकते हैं।

‘जासूस’ ज्योति के मोबाइल से रिकवर हुआ डिलीटेड डाटा, दानिश से बातचीत के मिले सबूत ; रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है पुलिस

कैट्स वॉरियर का उद्देश्य है कि दुश्मन की एयर-स्पेस में दाखिल होने के दौरान फाइटर पायलट को कोई नुकसान ना हो। साथ ही पायलट को बैटलफील्ड की स्थिति के बारे में पहले से ही जानकारी हासिल की जा सके।

कोरोना के नए वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 ने भारत में मचाया तहलकाः इस साल पहली बार एक्टिव केस 1000 के पार, जानें कितना घाटक है नया वैरिएंट

गेम चेंजर साबित होगा कैट्स वॉरियर

‘ड्रोन वॉरफेयर’ में कैट्स वॉरियर गेम चेंजर साबित होगा। खुद रक्षा मंत्रालय ने कैट्स वॉरियर की मारक क्षमता को देखते हुए इसे अनमैन्ड कॉम्बैट (ड्रोन वॉरफेयर) का गेम-चेंजर करार दिया है। हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, भारतीय वायुसेना के रफाल और सुखोई फाइटर जेट ने पाकिस्तानी की सीमा में दाखिल न होने के बजाए अपनी ही सीमा से लंबी दूरी की स्टैंड ऑफ मिसाइल और बम दागे थे क्योंकि दुश्मन की सीमा में एयर डिफेंस सिस्टम का खतरा बना रहता है।

चुल्लू भर पानी में डूब मरो शहबाज शरीफ! पाक पीएम ने फिर कराई पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती, भारत पर स्ट्राइक वाली बताकर मुनीर को चाइनीज रॉकेट फोर्स की तस्वीर गिफ्ट की

एचएएल के मुताबिक, कैट्स वॉरियर का वजन करीब दो टन है और ये 9000 मीटर की ऊंचाई कर फ्लाई कर सकता है। साथ ही ये 300 किलोमीटर के रेडियस में कोई भी बड़ा एक्शन करने में सक्षम है।

मुंबई में आसमान से आई आफतः मूसलधार बारिश से सड़कें और रेलवे ट्रैक बने तालाब, 96 इमारतें कराई गईं खाली, कई इलाकों में येलो अलर्ट, देखें VIDEOS

लॉयल विंगमैन भी मिला नाम

कैट्स वॉरियर एक कॉम्बैट ड्रोन है और इसे मिसाइल और बम से लैस किया जा सकता है। ऐसे में ये दुश्मन देश की सीमा में जाकर हमला भी कर सकता है। कैट्स वॉरियर में हवा से हवा में मार करने वाली दो मिसाइल और दो ही हवा से जमीन (स्मार्ट एंटी-एयरफील्ड वेपन) को भी इंटीग्रेट किया जा सकता है। इन खूबियों के लिए ही कैट्स वॉरियर को ‘लॉयल विंगमैन’ का नाम भी दिया गया है। ये ‘मदरशिप-एयरक्राफ्ट’ के आदेश पर दुश्मन की सीमा में डीप-स्ट्राइक मिशन को भी अंजाम दे सकता है।

Sophia Qureshi Husband: कौन हैं सोफिया कुरैशी के पति? मिलिए उस शख्स से जिसने कर्नल का दिल चुराया, किसी फिल्म से कम नहीं दोनों की प्रेम कहानी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m