इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा के जिला अस्पताल में एक मरीज ने अपनी जान दे दी। मरीज का शव डक में फंसा मिला। बताया जा रहा है कि पांचवीं मंजिल के डक्ट से दूसरी मंजिल में जाकर फंस गया। मरीज एनीमिया से पीड़ित था। वह रविवार की रात से जिला अस्पताल से गायब था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

खंडवा के सरकारी जिला अस्पताल में एक मरीज ने आत्महत्या कर ली। जिससे पूरे अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मरीज का शव जिला अस्पताल की दूसरी मंजिल के डक्ट में फंसा हुआ मिला है। जिला अस्पताल के स्टॉफ ने रेस्क्यू कर डक्ट से बाहर निकाला। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, यह मरीज एनीमिया की बीमारी से पीड़ित था और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती था।

ये भी पढ़ें: MP में महिला ने एलियन जैसे बच्चे को दिया जन्मः बच्चा देख सब हैरान, सरकारी अस्पताल में चल रहा उपचार

रविवार रात को यह अस्पताल से अचानक गायब हो गया। जिसके बाद स्टाफ और परिजन ने तलाश शुरू की। परिजनों ने इसकी सूचना मोघट थाना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर छानबीन शुरू की तो मरीज डक्ट में फंसा मिला। पुलिस ने शव को डक्ट से निकलवाया।

ये भी पढ़ें: डॉक्टर ने भाजपा नेताओं को धारदार हथियार लेकर दौड़ाया, जान बचाकर भागे, शिकायत की जांच करने पहुंचे अधिकारियों से भी गाली गलौज का आरोप

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर अनिरुद्ध कौशल ने बताया कि एनीमिया के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती मरीज का शव डक्ट में फंसा हुआ पाया गया था। मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर राजनेंद्र सोलंकी ने कहा कि हॉस्पिटल में मरीज का शव मिलने की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और उसके शव को निकाला गया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल मोघट थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H