दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में तीन दिवसीय कृषि उद्योग समागम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की है। कहा कि प्रधानमंत्री ने खून और पानी एकसाथ नहीं बहेगा कह कर दुनिया को एक बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि- भारत अर्थव्यवस्था को लेकर दुनिया में चौथे नंबर का देश बन गया है और बहुत जल्द भारत तीसरे पायदान पर होगा।

आधी से ज्यादा आबादी कृषि पर आधारित

किसान देश के भाग्य विधाता हैं। मध्यप्रदेश कृषि को उद्योग से जोड़ने का काम कर रहा है। यह बहुत ही सराहनीय पहल है। आज किसानों के लिए सरकार हर संभव मदद कर रही है। हमारी आधी से ज्यादा आबादी कृषि पर आधारित है। मुख्यमंत्री कृषि को उद्योगों से जोड़ रहे हैं। मुझे इस बात की भी खुशी है कि मैंने कृषि-उद्योग समागम का उद्घाटन किया। उपराष्ट्रपति ने कृषि उद्योग समागम का शुभारंभ के बाद वहां पर लगे विभिन्न कृषि स्टालों का अवलोकन भी किया।

MP पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ः नरसिंहपुर कृषि उद्योग समागम का किया शुभारंभ, राज्यपाल और सीएम

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि हमारे आज के इस सफल कार्यक्रम में 400 से ज्यादा इन्वेस्टर और 20 उद्योग इकाइयों का हमने उद्घाटन किया है। हजारों की संख्या में किसान यहां मौजूद रहे। करोड़ों की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया है। इतना ही नहीं कृषि से संबंधित उद्योग और किसानों का उत्पादन बढ़ाने के लिए भी हम प्रयासरत हैं।कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के राज्यपाल डॉ मंगु भाई पटेल, मंत्री, सासंद और विधायकगण उपस्थित थे।

MP में महिला ने एलियन जैसे बच्चे को दिया जन्मः बच्चा देख सब हैरान, सरकारी अस्पताल में चल रहा उपचार

भीम आर्मी की धमकी: देश ग्रंथ से नहीं संविधान से चलता है, कांग्रेस ने कहा- नाकाम सरकार ठोस कदम उठाए,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H