प्रमोद कुमार/कैमूर: कैमूर से बड़ी खबर आ रही है, जहां एक युवक ने शादी का झांसा देकर नाबालिग का यौन शोषण किया, फिर सुबह उसे घर से निकाल दिया. वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना चैनपुर थाना क्षेत्र की है. 

आरोपी युवक हुआ गिरफ्तार

बताया जाता है कि एक युवक एक नाबालिग से प्यार करता था, उससे शादी भी करना चाहता था. शादी करने को लेकर उसे अपने घर ले गया, जहां रात भर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाया, फिर सुबह उसे एकांत जगह पर छोड़कर फरार हो गया. उसके बाद लड़की अपने घर पहुंच कर परिजनों को साथ लेकर चैनपुर थाने में मामला दर्ज कराई, जिसके बाद तत्काल पुलिस कार्रवाई करते हुए आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया. 

‘आगे की कार्रवाई जारी है’

वहीं, भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि चैनपुर थाना क्षेत्र में एक मामला हुआ था, जिसमें नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर एक युवक अपने घर ले गया, उसके बाद रात को उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाया और सुबह में उसे एकांत जगह पर ले जाकर छोड़ दिया, जिसके बाद लड़की अपने घर जाकर परिजनों को लेकर चैनपुर थाने पहुंची. लड़की का आरोप था कि घर वाले मिलकर उसे घर से निकाल दिये, आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा गया और आगे की कार्रवाई जारी है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: ‘मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की गई, तेजस्वी बताएं मेरा क्या होगा?’, तेजप्रताप की पत्नी का बड़ा बयान, ऐश्वर्या बोंली- ‘चुनाव को लेकर ये लोग ड्रामा कर रहे हैं’