Most Wickets in IPL 2025: आईपीएल 2025 में 5 गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया है. इन खिलाड़ियों ने लगभग हर मैच में विकेट निकाला और अपनी टीम के लिए हीरो बनकर उभरे. जानिए इस सीजन अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इन 5 बॉलर्स के बारे में…
Most Wickets in IPL 2025: इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 की धूम है. ये सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर है. लीग स्टेज के दो मैच बचे हैं, फिर 29 मई से प्लेऑफ की जंग होगी. 3 जून को फाइनल होना है. इस साल का आईपीएल सीजन सिर्फ छक्के-चौकों का नहीं, बल्कि जबरदस्त गेंदबाजी का भी गवाह बना. जहां बल्लेबाजों ने खूब शोहरत बटोरी, वहीं गेंदबाजों ने अपनी यॉर्कर, गुगली और बाउंसर से खेल का नक्शा पलट दिया. कुछ गेंदबाज ऐसे भी रहे जिन्होंने अपनी धारदार बॉलिंग से मैच के नतीजे बदल दिए.
आइए जानते हैं उन गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने इस सीजन धूम मचाई और सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं.
नूर अहमद (CSK)- 14 मैच, 24 विकेट
एम प्रसिद्ध कृष्णा (GT)- 14 मैच, 23 विकेट
ट्रेंट बोल्ट (MI)- 13 मैच, 19 विकेट
जॉश हेजलवुड (RCB)- 10 मैच, 18 विकेट
आर साई किशोर (GT)- 14 मैच, 17 विकेट
1 – नूर अहमद- चेन्नई के नई सनसनी

चेन्नई सुपर किंग्स के युवा स्पिनर नूर अहमद ने दिखा दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है. 20 साल के इस लेग स्पिनर ने 14 मैचों में 24 विकेट लेकर विरोधी टीमों की नाक में दम कर दिया. उनका बेस्ट प्रदर्शन 4/18 रहा. इस सीजन नूर की लाइन लेंथ जबरदस्त रही. हर मैच में उनका आत्मविश्वास देखने लायक था. नूर की गेंदबाजी ने साबित कर दिया कि चेन्नई के पास भविष्य का सुपरस्टार है.
2 – प्रसिद्ध कृष्णा- गुजरात का तूफानी बॉलर

गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी तेज और सटीक गेंदबाजी से कमाल कर दिया. इस सीजन 14 मैचों में 23 विकेट लेकर उन्होंने पावरप्ले से लेकर डेथ ओवर्स तक बल्लेबाजों को सांस लेने का मौका नहीं दिया. उनका 4/41 का स्पेल तो बस जादू था. प्रसिद्ध ने इस सीजन दिखा दिया कि तेज गेंदबाज सिर्फ रफ्तार से नहीं, बल्कि स्मार्ट प्लानिंग से भी मैच जिता सकते हैं.
3 – ट्रेंट बोल्ट- मुंबई का भरोसेमंद योद्धा

मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट ने एक बार फिर साबित किया कि अनुभव का कोई तोड़ नहीं है. 13 मैचों में 19 विकेट और 4/26 का बेस्ट प्रदर्शन. डेथ ओवर्स में उनकी यॉर्कर पर बल्लेबाजों का टिकना मुश्किल हो गया. बोल्ट की गेंदबाजी का ये सीजन देखकर फैंस कहने लगे, “ये बंदा कभी थकता ही नहीं. अब प्लेऑफ में भी बोल्ट मुंबई के लिए अहम खिलाड़ी होंगे.
4 – जॉश हेजलवुड- बैंगलोर की दीवार

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के जॉश हेजलवुड ने अपनी सटीक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब छकाया है. 10 मैचों में 18 विकेट लिए. उनका बेस्ट प्रदर्शन 4/33 का रहा. यही वजह है कि आरसीबी इस सीजन प्लेऑफ में है. हेजलवुड अब प्लेऑफ में तबाही मचाते नजर आएंगे.
5 – साई किशोर- गुजरात का नया स्पिन किंग

इस सीजन प्लेऑफ में एंट्री कर चुकी गुजरात के लिए साई किशोर ने दिखा दिया कि स्पिनर्स भी टी20 में उतने ही खतरनाक हो सकते हैं जितने तेज गेंदबाज. 14 मैचों में 17 विकेट लेने वाले साई का बेस्ट प्रदर्शन 3/30 का रहा.. उनकी गुगली ने तो बड़े-बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. बचे हुए मैचों में भी वो जीटी के लिए अहम बॉलर रहने वाले हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H