कुंदन कुमार/पटना: तेज प्रताप प्रकरण के बीच लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आज पटना से कोलकाता के लिए रवाना हो गई हैं. पारिवारिक काम से लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी कोलकाता गई हैं. कल ही नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव भी कोलकाता गए थे. 

परिवार से कर दिया दूर 

दरअसल, कल राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय जनता दल के विधायक तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया था और परिवार से भी दूर कर दिया था. उसके बाद उनका कोलकाता दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 

‘उनका स्टैंड क्लियर है’

पटना एयरपोर्ट पर लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी से जब तेज प्रताप प्रकरण के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कुछ नहीं कहा, लेकिन इस मामले पर राष्ट्रीय जनता दल की सांसद लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का जो फैसला है, वह सर्वमान्य है और उनका स्टैंड क्लियर है, उनके स्टैंड के साथ पूरा परिवार है और जब ऐश्वर्या राय के बयान पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, फिर…