Shani Jayanti 2025: आपने अक्सर सुना होगा कि पूजा-पाठ में काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए. हिन्दू धर्म में इसे अशुभ माना जाता है. लेकिन शनि देव एकमात्र ऐसे देवता हैं जिनकी पूजा में काले वस्त्र धारण करना शुभ और फलदायक माना जाता है. शनि देव का रंग भी काला है और यह रंग उनके गंभीर, न्यायप्रिय और रहस्यमयी स्वरूप का प्रतीक है. ऐसे में शनि जयंती के दिन काले कपड़े पहनकर पूजा करना शनि देव को प्रसन्न करने का एक प्रभावशाली उपाय माना जाता है. शनि जयंती हर साल ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है. इस वर्ष यह पावन दिन 27 मई 2025, मंगलवार को है.

विशेष उपाय
- कड़वे तेल में अपना चेहरा देखकर उसका दान करें.
- गरीबों, मजदूरों का सम्मान करें, अपमान न करें.
- पीपल और शमी के पेड़ लगाएं और उन्हें मीठे जल से सींचें.
- हनुमान जी की आराधना करें.
- शनि मंत्रों का जाप और दशरथ कृत शनि स्तोत्र का पाठ करें.
काले तिल, काली उड़द, काला कपड़ा, लोहे का पात्र और कड़वा तेल दान करें. शनि जयंती पर ये उपाय करके आप शनि के अशुभ प्रभाव से बच सकते हैं और उनके आशीर्वाद से जीवन में उन्नति पा सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक