गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे. उन्होंने गुरु गोरखनाथ का दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इसके अलावा सीएम योगी ने महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर पूजा अर्चना की. मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में ही करेंगे.
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी पहले दिन किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. दूसरे दिन यानी मंगलवार को सीएम जनता दर्शन लगाएंगे. हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (HURL) परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर नवविवाहित जोड़ों को उपहार व आशीर्वाद देंगे.
इसे भी पढ़ें- यूपी की महिलाएं हो रही सशक्त : सीएम योगी के फैसले ने बदली किस्मत, निर्माण और औद्योगिक क्षेत्रों में बढ़ रही भागीदारी

बता दें कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 1200 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे. इसकी तैयारी की जा चुकी है. समाज कल्याण विभाग की ओर से यह आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के सुबह 10:30 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की संभावना है. वह मंच से कुछ जोड़ों को सर्टिफिकेट प्रदान करेंगे.
इसे भी पढ़ें- ‘यूपी में नहीं होगी शिक्षकों की कमी’, CM योगी का बड़ा बयान, कहा- भाजपा ने बदली स्कूलों की तस्वीर, हर बच्चा बनेगा स्मार्ट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें