परवेज आलम/वेस्ट चंपारण: खबर बगहा से है, जहां पश्चिमी चंपारण प्रक्षेत्र के डीआईजी ने जिले के 139 भू-माफियाओं पर नकेल कसने का आदेश जारी किया है. इसमें बगहा के 19 भू-माफिया भी शामिल हैं. बावजूद इसके भू-माफिया गरीबों की जमीन को हड़पने में जुटे हैं. ताजा मामला 15 मई की रात्रि करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है, जहां भैरोगंज थाना अंतर्गत भोलापुर गांव में दबंग भू-माफियाओं ने 2 गरीब किसानों की 15 कट्ठा में लगी गन्ने की फसल को रातों-रात ट्रैक्टर से जोत दिया है. 

फसल हुई बर्बाद

पीड़ित किसान विगत एक हफ्ते से आरोपियों पर कार्रवाई के लिए थाने का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जबकि आरोपी पीड़ित किसानों को जान माल के नुकसान की धमकी दे रहे हैं. पीड़ित किसानों ने थाना में दिए अपने आवेदन में आरोप लगाया कि बैठवलिया गांव के अमर यादव, विजय यादव, महेंद्र पटेल, भोला चौधरी और छोटेलाल साह समेत अन्य दर्जनों लोगों ने 10 कट्ठा और 5 कट्ठा में लगी गन्ने की फसल को ट्रैक्टर से जोत कर बर्बाद कर दिया है, जिसमें दोनों किसानों का तकरीबन 1 लाख से ज्यादा की बर्बादी हुई है. 

प्राथमिकी दर्ज 

किसानों का कहना है कि विगत 35 वर्षों से इस जमीन पर जोत आबाद करते आ रहे हैं. इससे पहले कभी कोई विवाद नहीं रहा, लेकिन सड़क किनारे जमीन होने के कारण भू-माफियाओ की नजर इस जमीन पर गड़ गई है और वे इस जमीन को हड़पना चाहते हैं. वहीं, एडीपीओ कुमार देवेंद्र ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जांच पड़ताल कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: तेज प्रताप प्रकरण पर बोली मीसा भारती, कहा- ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष का जो फैसला है, वह सर्वमान्य है’