कमल वर्मा, ग्वालियर। शहर में बाइक से आए दो नकाबपोश बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी एक कार में तोड़फोड़ कर दी। तोड़फोड़ की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
कार में रॉड से हमला कर कांच तोड़ दिया
दरअसल ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के नदीपार टाल स्थित अंबेडकर नगर निवासी मोनू जाटव मजिस्ट्रेट का वाहन चालक है। मोनू अपनी क्रेटा कार को घर के बाहर खड़ी की थी। देर रात किसी ने कार में रॉड से हमला कर कांच तोड़ दिया। घटना का पता अगले दिन सुबह तब लगा जब मोनू ने कार का कवर हटाया। कार के कांच और अन्य जगह टूटा हुआ था। घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो रात डेढ़ बजे के आसपास बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश नजर आए।
घटना वाले दिन पीड़ित को धमकाया था
टीवी फुटेज में दिख रहा कि बाइक से एक नकाबपोश उतरा और बाहर खड़ी कार में लोहे की रॉड मारकर भाग गया। फुटेज में नजर आ रहा एक बदमाश पड़ोस में रहने वाला दीपक जाटव जैसा दिख रहा था। जब उसके घर के आसपास पहुंचे तो वह वही शर्ट पहनकर खड़ा हुआ दिख रहा था। मोनू ने पुलिस को बताया था कि घटना वाले दिन दीपक ने धमकाया भी था। उसने शराब के लिए रुपए मांगे थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
रोगी कल्याण समिति की अच्छी पहलः अस्पताल में भर्ती मरीजों को रोजाना मिल रहा 3 लीटर सीलबंद RO वॉटर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें