लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। उन पर चल रहे पॉस्को एक्ट का मुकदमा खत्म कर दिया गया है। दिल्ली की पाटियाला हॉउस कोर्ट ने उनके खिलाफ चल रहे पॉक्सो केस को बंद कर दिया है।
बृजभूषण के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कथित तौर पर नाबालिग महिला पहलवान ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। बाद में दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में एक कैंसिलेशन रिपोर्ट दायर की थी और कहा था कि पॉक्सो एक्ट के तहत बृजभूषण पर दर्ज मामले में कोई सबूत नहीं मिले हैं।
READ MORE : ये कैसी आशिकी? प्रेमी का शौक पूरा करने के लिए प्रेमिका बनी चोर, जिस घर ने सबकुछ दिया, वहीं डाला डाका
प्रतीक भूषण बोले- तथ्यहीन आरोप पर जीत
कोर्ट के फैसले को लेकर बृजभूषण के बेटे और विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने X पर लिखा कि हमने एक झूठे और मनगढ़ंत मामले में न्यायिक विजय प्राप्त की है। प्रत्येक तथ्यहीन आरोप अब न्याय के कठघरे में धराशायी हो रहा है। यह सत्य की जीत है — और यह जीत आगे भी कायम रहेगी ।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें