Bihar News: बक्सर जिले में लगातार 3 दिनों से हो रही आपराधिक घटनाओं तथा चौसा में राष्ट्रीय जनता दल के मजदूर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अर्जुन यादव की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के बाद राजद में भी उबाल है. राजद के जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह के नेतृत्व में नेता और कार्यकर्ताओं का एक समूह चौसा गोला के समीप सड़क के किनारे धरने पर बैठ गया.
धरने पर बैठे
जिलाध्यक्ष ने कहा कि पिछले 3 दिनों से जिले में जिस तरह से लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं, उन्हें देखने के बाद यह समझ में आ रहा है कि सरकार अंधी और गूंगी हो गई है, ऐसे में वह धरने पर बैठे हैं और सरकार से यह मांग करते हैं कि जो भी अपराधी अर्जुन यादव की हत्या में शामिल हैं, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, ताकि पीड़ित के स्वजनों को न्याय मिल सके. उन्होंने कहा कि राजद कानून का सम्मान करता है और आम जनजीवन भी प्रभावित नहीं करना चाहता है, ऐसे में हम लोग सड़क किनारे धरने पर बैठे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: अवैध हथियार के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, साइबर DSP ने दी जानकारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें