रायपुर। शहर में संचालित स्पा सेंटर्स की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए रायपुर पुलिस ने रविवार को बड़ा अभियान चलाया। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देश और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में रायपुर के करीब 80 से अधिक स्पा सेंटर्स पर एक साथ औचक निरीक्षण किया गया। इस कार्रवाई के दौरान स्पा सेंटर्स के संचालन से जुड़े दस्तावेज, लाइसेंस और वहां कार्यरत युवकों-युवतियों के पहचान पत्र की गहन जांच की गई।

बता दें कि रायपुर पुलिस के इस अभियान के दौरान खास तौर पर छत्तीसगढ़ के बाहर से आकर काम कर रहे कर्मचारियों के आधार कार्ड और निवास से जुड़ी जानकारियां जुटाई गईं। सभी दस्तावेजों को जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है और इनका सूक्ष्मता से विश्लेषण किया जा रहा है।

इस व्यापक अभियान में शहर के सभी थाना प्रभारियों के साथ-साथ करीब 200 पुलिसकर्मी (महिला और पुरुष) शामिल रहे। नेतृत्व कर रहे अधिकारियों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) लखन पटले, एएसपी (ग्रामीण) कीर्तन राठौर, एएसपी (पश्चिम) दौलत राम पोर्ते, एएसपी (ICCW) ममता देवांगन, सीएसपी आजाद चौक अमन झा, सीएसपी सिविल लाइन अजय कुमार, सीएसपी नवा रायपुर करन कुमार उके, सीएसपी पुरानी बस्ती राजेश देवांगन और डीएसपी ICCW रूचि वर्मा शामिल थे।

पुलिस का कहना है कि यह अभियान शहर में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने और स्पा सेंटर्स की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया गया है। जांच के बाद जिन सेंटर्स में गड़बड़ी मिलेगी, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H