PBKS vs MI IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 के 69वें मुकाबले में आज प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आमने-सामने हैं। जयपुर के सवाई मानसिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जिसके बाद मुंबई ने सूर्यकुमार यादव की 57 रन की अर्धशतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन बना लिए हैं। अब पंजाब को मैच जीतने के लिए 185 रन बनाने होंगे।
पंजाब की ओर से गेंदबाजी में विजयकुमार विशाक, मार्को यानसन और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट झटके, उनके अलावा हरप्रीत बरार को एक सफलता मिली।
सूर्यकुमार ने जड़ा सीजन का पांचवां अर्धशतक
गौरतलब है कि इस मुकाबले के दौरान सूर्यकुमार ने सबसे ज्यादा 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। यह इस सीजन में उनका पांचवां अर्धशतक था। सूर्यकुमार के अलावा मुंबई का कोई भी बल्लेबाज 30+ के आकडे़ं तक नहीं पहुंच सका। विकेटकीपर रयान रिकेल्टन 27, रोहित शर्मा 24, तिलक वर्मा 1, विल जैक्ल 17, कप्तान हार्दिक पांड्या 26, नमन धीर ने 20 रन बनाए। वहीं मिशेल सैंटनर 1 रन बनाकर नाबाद लौटे।
दाव पर है शीर्ष 2 की पोजीशन
बता दें कि इस मैच को जीतने वाली टीम का शीर्ष दो में रहना तय है। ऐसा इसलिए क्योंकि पंजाब के 17 अंक हैं और आज जीत उन्हें 19 अंक दिलाएगी। पंजाब के अलावा सिर्फ एक और टीम RCB है जो 19 अंक तक पहुंच सकती है। ऐसे में पंजाब का शीर्ष दो में स्थान पक्का हो जाएगा।
हालांकि, पंजाब के हारने पर उसके 17 अंक ही रहेंगे और मुंबई जीत के साथ 18 अंक पर समाप्त होगी। मुंबई का नेट रन रेट फिलहाल 10 टीमों में सबसे अच्छा और काफी ज्यादा है। जीत से उनका नेट रन रेट और बेहतर ही होगा और टीम 18 अंक और शानदार नेट रन रेट के साथ गुजरात को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष पर पहुंच जाएगी। उनका शीर्ष दो में स्थान पक्का हो जाएगा। ऐसे में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत होने की पूरी संभावना है।
गुजरात का भविष्य RCB और लखनऊ के बीच मैच पर निर्भर होगा। इस स्थिति में मुंबई का क्वालिफायर-1 खेलना तय हो जाएगा, क्योंकि तब सिर्फ RCB ही उनसे नेट रन रेट और अंकों के मामले में ऊपर जा सकेगी। बाकी सभी टीमें उनसे पीछे होंगी।
मुंबई और पंजाब की प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स (PBKS)
प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशक, अर्शदीप सिंह
मुंबई इंडियंस (MI)
रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा
मैच कहां देखें लाइव?
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच IPL 2025 का यह मैच आप अपने स्मार्टफोन पर JioCinema ऐप के माध्यम से ऑनलाइन देख सकते हैं। वहीं, टेलीविजन पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा। मैच से जुड़ी सभी लाइव अपडेट्स और ख़बरें आप Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H