रायपुर. राजधानी के मेकाहारा अस्पताल में पत्रकारों के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आज जयस्तंभ चौक से सभी आरोपी बाउंसरों का शहर में जुलूस निकाला गया. इस दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
रायपुर. छत्तीसगढ़ देश के डिजिटल परिदृश्य में बड़ा कदम रखने जा रहा है. रायपुर में अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए टेक्नोलॉजी कंपनी ESDS Software Solution Ltd ने 600 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश का प्रस्ताव मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समक्ष प्रस्तुत किया है.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी की मूर्ति को लेकर गौरेला में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. ज्योतिपुर चौक पर स्थापित अजीत जोगी की प्रतिमा को बीती रात चोरी-छिपे हटा दिया गया. हैरानी की बात है कि मूर्ति हटाए जाने की जानकारी न तो मुख्य नगरपालिका अधिकारी को थी और न ही संबंधित ठेकेदार को. घटना को लेकर आम नागरिकों में भरी आक्रोश है.
बिलासपुर। मस्तूरी थाना क्षेत्र के जयरामनगर इलाके में बीती रात एक सनसनीखेज चोरी की वारदात सामने आई है. संजय ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठित आभूषण दुकान को चोरों ने निशाना बनाया और लाखों रुपए के जेवरात चुराकर फरार हो गए. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि चोर कार्टून कैरेक्टर के वेश में आए थे, ताकि पहचान से बचा जा सके. पूरी वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

लिंक पर क्लिक कर पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें –
सीएम साय के आलेख को PMO ने सराहा, एक्स पर पोस्ट कर कहा – इसे सभी को पढ़ना चाहिए
CG News : किराए के मकान में चुनरी से लटकी मिली युवती की लाश, इलाके में फैली सनसनी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक